Jodhpur News: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई. साथ ही इंटरनेट को बंद किया गया. वहीं एहतियात के तौर पर जोधपुर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ गाड़ियों में शहर का रूट मार्च किया.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि जोधपुर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही इंटरनेट बंद किया गया है और धारा 144 लगाई गई है. इसके अलावा उन्होंने अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट नहीं डालें. उन्होंने बताया कि भ्रामक पोस्ट को वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहर में शांति बनाए रखें किसी भी तरह की भ्रामक सूचना या अफवाह नहीं फैलाई जाएं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए पुलिस के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. शहर की सुरक्षा का इंतजाम का जायजा लिया गया. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. यही नहीं अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
कलेक्टर ने भी किया मार्च
नवज्योति गोगोई सहित पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च निकाला. वहीं घंटाघर क्षेत्र में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी रूट मार्च में शामिल हुए. प्रशासन ने किसी प्रकार की अप्रिय वारदात ना हो और शहर में शांति बनाए रखने के लिए आमजन से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की भावनाओं में बहकर शहर की शांति व्यवस्था को प्रभावित ना करें. उन्होंने शहर की जनता से किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल ना करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें
Kanhaiya Lal Murder Case: घर में अकेले कमाने वाले थे कन्हैया लाल, जानिए परिवार में कौन-कौन है शामिल
Udaipur Murder Case: सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, उदयपुर की घटना पर होगी चर्चा