India And Oman Joint Air Force Exercise in Jodhpur: भारतीय वायुसेना (IAF) और रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान (RAFO) जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर 21 से 25 फरवरी तक चलने वाले ईस्टर्न ब्रिज-6 नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. यह अभ्यास का छठा संस्करण है जो दोनों वायु सेनाओं के बीच परिचालन क्षमता और अंतर-संचालनीयता बढ़ाने का अवसर देगा.


मिराज और जगुआर विमान भर रहें है उड़ान
मंगलवार को, द्विपक्षीय अभ्यास के दूसरे दिन दोनों पक्षों में बातचीत और परिचय हुआ, जिसके बाद हवाई युद्ध की तैयारी की गई. व्यक्तिगत संरचनाओं और छोटे पैमाने पर हवाई युद्ध का अभ्यास किया गया. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि दोनों बलों का लक्ष्य एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखना है. मिराज और जगुआर विमानों ने ओमान के एफ-16 के साथ वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू सुखोई के साथ मिलकर उड़ान भरी.


Russia-Ukraine Conflict को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता, कही ये बात


एक सप्ताह तक चलेगा युद्धाभ्यास
आपको बता दें कि एक सप्ताह तक जोधपुर के आसमान में चलने वाले इस युद्धाभ्यास के दौरान ओमान के पायलट, भारतीय वायुसेना के पायलट्स के साथ सुखोई 30 विमान साथ में उड़ाएंगे और डेजर्ट में हमला करने की ट्रेनिंग लेंगे. उनके लिए सुखोई में को-पायलट के रूप में उड़ान भरना पहला अनुभव होगा. युद्धाभ्यास के लिए जोधपुर में दल की कस्टम और इमिग्रेशन जांच के लिए एयरपोर्ट पर ही व्यवस्था की गई है. इमिग्रेशन के लिए 6 सदस्यीय दल को तैनात किया गया है. कस्टम उनके सामान की क्लीयरेंस वहीं पर दे रहा है. युद्ध अभ्यास का समापन 25 फरवरी को होगा. इसमें दोनों ही देशों के वायु सेना प्रमुखों के आने की संभावना है. उनके नहीं आने की स्थिति में दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ या अन्य सीनियर अफसर आएंगे.  


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Budget 2022: सीएम Ashok Gehlot आज पेश करेंगे राज्य का बजट, जानिए किसानों के लिए क्या हो सकता है खास