Jodhpur News: देशभर में पिछले कुछ समय से गला काटने की धमकियां मिलने के मामलों को लेकर अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हालदार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कल्चर पश्चिम बंगाल से पूरे देश में फैल रहा है. साथ ही उन्होंने कम्यूनिस्टों पर भी बड़ा आरोप लगाया है.


'पश्चिम बंगाल से चला धमकी का कल्चर' 
अरुण हालदार ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा, "यह जो कल्चर है पश्चिम बंगाल में पैदा हुआ था. कम्युनिस्टों ने 34 साल तक राज किया कम्युनिस्ट ने धमकी देने का कल्चर पैदा किया. पश्चिम बंगाल में 34 साल तक उन्होंने शासन किया. उन्होंने नारा भी बनाया इंकलाब जिंदाबाद." 


हालदार ने आगे कहा, "ये मारकाट और लूटपाट की राजनीति करते थे. किसी कारखाने में जाकर कारखाने के मालिक के साथ मार काट करते और उसे हटाकर खुद मालिक बन जाते थे. इस तरह का कल्चर बनाया गया यह कल 34 साल तक शासन के दौरान दूर तक लेकर चले गए अपने राज में लूटपाट करके खाने की राजनीति को बल दिया गया. पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन हुई जो मौजूदा सरकार है. परिवर्तन के बाद उन्होंने भी वही मॉडल उपयोग में लिया.


'पूरे देश में फैल रहा कल्चर'
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हालदार ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार अधिक हो रहा है. उन्होंने आगे कहा, "धमकी देने का प्लान को मैं पूरे देश में देख रहा हूं. पश्चिम बंगाल से चला धमकी का कल्चर अब पूरे देश में फैलने लगा है. इस पर सरकार को सोचना पड़ेगा."


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: टिकट पर पुरुष को स्त्री लिखना रेलवे के पड़ा महंगा, 13 साल बाद उपभोक्ता आयोग ने लगाया 50 हजार का फाइन


Rajasthan News: सीनियर सिटीजन के रेल टिकट में छूट खत्म करने के फैसले पर सीएम गहलोत ने जताई नाराजगी, केंद्र पर साधा निशाना