Jodhpur News: राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ हर तरफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जोधपुर में भी भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका.


गजेंद्र सिंह शेखावत ने बोला हमला
प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू का अपमान किया है, यह राष्ट्रपति का ही नहीं बल्कि राष्ट्र की हर एक महिला और आदिवासी जाति का अपमान है. इस अपमान के लिए अधीर रंजन चौधरी माफी मांगें. साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किया है, जो कि राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू का अपमान है. कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए.


अधीर रंजन चौधरी ने की थी ये टिप्पणी
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने एक निजी चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित कर दिया था. इससे पहले जब राष्ट्रपति चुनाव होने वाले थे तो एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उस समय भी कांग्रेस की तरफ से बयान आया था कि एनडीए उम्मीदवार एक कठपुतली हैं. 


ये भी पढ़ें


In Pics: जोधपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पानी में उतरकर जानी लोगों की समस्या


Rajasthan: देश में एमबीबीएस की 3495 सीटें बढ़ेंगी, सबसे ज्यादा राजस्थान में 700, देखें पूरी लिस्ट