Blue City of Rajasthan: पिंक सिटी जयपुर को जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है किस शहर को कहते हैं ब्लू सिटी
Rajasthan Tourism: ब्लू सिटी यानी जोधपुर एक ऐसा नाम है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं. ब्लू सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले इस खूबसूरत शहर को बसे हुए लगभग 558 साल हो गए जिसे राव जोधा ने बसाया था
Jodhpur Tourism: पिंक सिटी (Pink City) के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपको ब्लू सिटी (Blue City) के बारे में पता है. ब्लू सिटी यानी जोधपुर (Jodhpur) एक ऐसा नाम है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं. जोधपुर की ख़ूबसूरती उस समय छलक कर आती है जब सूर्योदय और सूर्यास्त होता है.
क्यों कही जाती है ब्लू सिटी?
ब्लू सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले इस खूबसूरत शहर को बसे हुए लगभग 558 साल हो गए जिसे राव जोधा ने बसाया था. इस शहर को सूर्यनगरी के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि यहां पर सूर्यदेवता ज़्यादा वक़्त तक ठहरता है. वहीं ब्लू सिटी कहलाने के पीछे बड़ी वजह यह है कि इस शहर में घरों व महलों में नीलें रंग के पत्थर लगे हुए हैं.
ये जगहें हैं फेमस
जोधपुर में घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं जो शहर के शाही इतिहास और संस्कृति को बताती हैं. जोधपुर नीले रंग में रंगे मकानों से भरा पड़ा है. जोधपुर शहर में ऊंचाई पर स्थित उम्मेद भवन पैलेस कला का एक अदभुत उदाहरण है. इसका निर्माण सन 1928 से सन 1943 के बीच जोधपुर के राजा उम्मेद सिंह ने करवाया था. पूरी तरह से सफेद दूधिया पत्थर से बने जसवंत थाड़ा को राजस्थान का ताजमहल कहा जाता है. इसके अलावा मेहरानगढ़ का किला, मंडोर गार्डन, कायलाना झील फेमस है.