Jodhpur: बीजेपी की जीत के जश्न में बुलडोजर हुआ शामिल, जोधपुर की सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया जश्न
Jodhpur News: यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. इसको लेकर जोधपुर में भी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है. इस जश्न में शामिल बुलडोजर आकर्षण का केंद्र रहा.
Rajasthan News: उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में हुए चुनाव का परिणाम आ गया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. वहीं उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. देशभर में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. जोधपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया है. इस जश्न का मुख्य आकर्षण रहा बुलडोजर. जिस पर सवार होकर आए योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट और कार्यकर्ता सड़कों पर जमकर जश्न मना रहे हैं. वहीं कार्यकर्ता और नेता जीत को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वे आने वाले समय में राजस्थान में भी बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
बीजेपी की जीत के जश्न में शामिल हुआ 'बुलडोजर'
उत्तर प्रदेश चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर पर बहुत घमासान हुआ. योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से भी बुलाया जाने लगा. जैसे ही बीजेपी की जीत हुई तो बुलडोजर राजस्थान में भी पहुंच गया. राजस्थान के जोधपुर में आज बीजेपी की जीत के जश्न में बुलडोजर नजर आया. योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट ने भी लोगों को आकर्षित किया. इस जीत के जश्न में ढोल-नगाड़े और डीजे पर सभी कार्यकर्ता जमकर नाच और गा रहे थे.
जश्न में शामिल हुए कई नेता
राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष, सांसद, जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, महापौर घनश्याम ओझा, उपमहापौर देवेंद्र सालेचा और कई नेताओं ने जमकर नाच-गाना किया.उन्होंने कहा, यह राष्ट्रवाद की जीत है और इसी तरह के परिणाम आगे भी सामने देखने को मिलेंगे.यह मोदी जी का नेतृत्व है और मोदी जी की लहर अब सुनामी बन चुकी है जिसका सामना अब कोई नहीं कर पाएगा
ये भी पढ़ें-