Jodhpur News: कोरोना वायरस का आतंक अभी थमा भी नहीं था कि नए वेरिएंट ओमिक्रोन से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है. देश दुनिया में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन अभी तक कारगर इलाज नहीं है. ऐसे में बीजेपी नेता और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नींबू की दो बूंद से कोरोना चुटकी में भाग जाएगा. पूर्व मंत्री के मुताबिक एलोपैथी में कोविड-19 का कोई इलाज नहीं है. उसकी चपेट में आकर डॉक्टर तक जान गवा चुके हैं, लेकिन औषधीय नुस्खे यानी आयुर्वेद पद्धति से बीमारी का इलाज संभव है. पूर्व मंत्री जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस से बात कर रहे थे.


नींबू का रस नाक में डालने से भाग जाएगा कोरोना- पूर्व मंत्री


पूर्व मंत्री ने दावा किया कि नींबू के रस की बूंदें नाक में डालने से कोरोना भाग जाएगा. एबीपी न्यूज़ पूर्व मंत्री के दावे की पुष्टि नहीं करता है. गौरतलब है कि राजस्थान में 12 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में महंगाई रोको रैली निकालने की तैयारी कर रही है. इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस कितना खतरनाक है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में परमिशन नहीं दी गई तो राजस्थान में लोगों की जान लेने के लिए क्यों रैली कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस की रैली में ना तो 2 गज की दूरी रहेगी और ना ही संक्रमण को रोका जा सकता है. उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री बताना चाहते हैं कि राजस्थान में एक शिल्ड बना रखी है जिसके चलते कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होगा. 


Omicron India: कर्नाटक में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित दो में से एक की नहीं है ट्रैवल हिस्ट्री


Corona Omicron Variant: एक दिन में कितने बढ़ सकते हैं कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले? जानें डॉ नरेश त्रेहान से