Jodhpur News: जोधपुर में पिछले दो दिनों से बारिश का कहर जारी है. वहीं कुदरत के इस कहर के जद में चार मासूम आ गए. दरअसल बावड़ी के गोविंदपुरा स्थित गवारियो की ढाणी में चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं अब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन बच्चों की मौत पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने बच्चों के परिवारों को पांच लाख रुपये देने का एलान किया है.


सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कह,"जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं."  


परिजनों को मिलेंग 5 लाख रुपये
एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा, "चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी. इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी."


 




अब तक पांच लोगों की मौत
बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार की शाम 7 बजे से शुरू हुई बारिश अब जानलेवा हो गई है. यहां 4 बच्चों सहित 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में सगे भाई-बहन शामिल हैं. ये घटनाएं बावड़ी और बेरी गंगा में हुईं हैं. सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह 10 बजे तक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, दो सगे भाई-बहन समेत पांच की डूबने से मौत


Rajasthan Rains: जोधपुर में आज भी बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कलेक्टर ने दिए ये आदेश