Jodhpur News: जोधपुर सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में रविवार शाम 5 बजे सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट ने अपनी पत्नी व बच्ची के साथ खुद को घर में बंधक बना लिया. जवान ने अपनी रायफल से हवा में 8 फायर किए. लगभग 18 घंटे तक जवान का यह हाई प्रोफाइल हंगामा चलता रहा. सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान पुलिस बल के साथ बख्तरबंद गाड़ी में कैंपस में पहुंचे. उन्होंने जवान को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन सीआरपीएफ जवान नरेश जाट किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था. वह मरने-मारने की बात करने लगा. उसने कहा कि वह दूसरे दिन अपने आप को सरेंडर कर देगा. सुबह 10:30 बजे जैसे ही आईजी सीआरपीएफ कैंपस में पहुंचे जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
सामने आया मौत से पहले का वीडियो
जवान नरेश जाट की मौत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीआरपीएफ जवान नरेश जाट अपनी पूरी कहानी बयां की. वीडियो में वह अपने किसी साथी से झगड़े की बात कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो में अपने कई साथियों के नाम भी लिये हैं. नरेश जाट ने रविवार शाम 6 बजे खुद को अपनी पत्नी और 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अपने सरकारी क्वार्टर में बंद कर लिया था और आईजी से बात करने के बाद अपनी ठुड्डी के नीचे बंदूक रखकर खुद को गोली मार ली. नरेश की पत्नी और उनकी बच्ची सुरक्षित है. जोधपुर डीसीपी डॉ. अमृता दोहन ने बताया कि ऐसा लगता है कि वह विभाग के अंदर किसी बात से परेशान थे. नरेश जाट राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: