Jodhpur News: जोधपुर में दबंगों ने 80 दलित परिवारों का रास्ता किया बंद, पुलिस से मदद की गुहार, देखें वीडियो
Rajasthan News: दलित परिवारों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है. क्षेत्र में भीलो की ढाणी के स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग रास्ता खुलवाने के लिए मांग कर रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में दबंगों की ओर से दलितों के घर ढाणी के आम रास्ते को बंद करने का मामला सामने आया है. पूरा मामला जिले के लोहावट विधानसभा क्षेत्र के डेलाणा का है. यहां दलित भील समाज के 80 घरों की ढाणी का आम रास्ता दबंगों ने पिछले कुछ दिनों से लोहे के तारों से तारबंदी करके बंद कर दिया है. इसके बाद भील समाज के लोगों ने रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची भी, लेकिन दबंगों के आगे उनकी एक नहीं चली और रास्ता खोलने से मना कर दिया.
ऐसे में दलित परिवारों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस और प्रशासन से मदद की मांग की है. क्षेत्र में भीलो की ढाणी के स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांग रास्ता खुलवाने के लिए मांग कर रहे हैं. भील समाज के परिवारों का दर्द इतना गहरा है कि कई घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं. छोटे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं और साथ ही रास्ता नहीं होने के कारण बुजुर्ग और बच्चों का उपचार भी नहीं हो रहा है. दलितों ने रास्ता बंद करने का आरोप दबंग खेत मालिकों पर लगाया है.
ये भी पढ़ें- Bhilwara News: एजेंट के झांसे में आकर सऊदी अरब में फंस गया था ये शख्स, अब 4 साल बाद आज हो रही वतन वापसी
एडिशनल एसपी बोले- रास्ता खुलवाने के लिए की जा रही कार्रवाई
दलितों ने नेताओं से भी गुहार की है कि हम वोट बैंक हैं, वोट लेने के लिए तो सभी आ जाते हो, लेकिन आज रास्ता बंद हुआ तो हमारी मदद करने कोई नहीं आ रहा है. दूसरी तरफ वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन एक्शन में आए और मदद के लिए मौके पर पहुंचे. जोधपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी सुनील के पंवार ने बताया कि हमने टीम को रवाना कर दिया है. मौके पर पहुंच चुकी है. जल्द ही रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की जा रही है. लोहावट के ढेलाणा में दलित भील समाज के परिवारों की ढाणी है. खेत मालिक ने लोहे के तारों से तारबंदी की है, जिससे इनका आम रास्ता बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें- Kota Crime: 22 गार्ड और लोहे की जाली भी चोरों के नहीं रोक सके कदम, चंदन के पेड़ की चोरी से पुलिस भी हैरान