Jodhpur News: जोधपुर के पास रेल यातायात बहाल करने की कवायद तेज, डीआरएम ने संभाला मोर्चा
डीआरएम गीतिका पांडेय बुधवार देर रात उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय से आए विशेष दल और मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से लोहावट पहुंचीं. यहां उन्होंने चल रहे राहत कार्य का जायजा लिया.
Jodhpur News: भारी बरसात के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर रेल मार्ग पर गुरुवार को दूसरे दिन भी रेल यातायात ठप रहा. इस रेल खंड पर लोहावट से फलौदी स्टेशनों के बीच पांच स्थानों पर पानी के तेज बहाव से पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई है. रेल मार्ग पर रेल यातायात बहाल करने के लिए रेल प्रशासन ने युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिया है और जल्दी ही ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है.
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय को बुधवार को लोहावट फलौदी रेल मार्ग पर पटरियों के नीचे से मिट्टी और कंक्रीट खिसकने की सूचना मिली. जिसके बाद उन्होंने रेल संचालन रुकवाया और वस्तु स्थिति का जायजा लेने के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज गुप्ता व वरिष्ठ मंडल इंजीनियरिंग(सेंट्रल) अंशुल सारस्वत को भेजा. जिन्होंने वहां पहुंच कर प्रभावित स्थलों का जायजा लिया और रेलवे ट्रैक के रखरखाव का कार्य शुरू करवाया.
डीआरएम ने खुद लिया जायजा
इसके बाद में खुद मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय बुधवार देर रात उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय से आए विशेष दल और मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से लोहावट पहुंचीं. यहां उन्होंने चल रहे राहत कार्य का जायजा लिया और इस कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ट्रैक दुरुस्त करने में लगे कर्मचारियों से बातचीत की.
जलभराव, दलदल और संकरे रास्ते से आ रही है बाधा
डीआरएम ने बताया कि अत्यधिक बारिश से क्षेत्र में भारी जलजमाव और दलदल की स्थिति, कटाव वाले क्षेत्रों में दोनों तरफ मार्ग की चौड़ाई कम होने से मशीनों को प्रभावित स्थानों पर पहुंचाने में समस्या पैदा हो रही है, इसके बावजूद तीन स्थानों पर ट्रक के नीचे मिट्टी और कंक्रीट बिछाने का काम पूरा करवा लिया गया है और जल्द ही शेष स्थानों पर भी मरम्मत का काम पूरा कर जल्द से जल्द इस मार्ग पर रेल यातायात शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.
दी सहायता राशि और राशन सामग्री
डीआरएम पांडेय ने लोहावट से फलोदी के बीच क्षतिग्रस्त रेल मार्ग का जायजा लेने के दौरान आसपास के इलाकों में भी पहुंचीं. जहां भारी बरसात के कारण अनेक परिवार प्रभावित हुए इन परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए उन्होंने ना केवल उन्हें रात राशन सामग्री उपलब्ध करवाई बल्कि उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से प्रभावित परिवारों को दस हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की.
ये भी पढ़ें
Kota News: अमृत महोत्सव के तहत एक दिन में लगाए गए 31200 पौधे, 156 ग्राम पंचायतों में चला अभियान