Jodhpur News: ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन और पंजाब की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एमएस बिट्टा बुधवार को एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि देश में पिछले छह सालों से आतंकवादी घटनाओं में कमी आई है. देश की सीमाएं अधिक सुरक्षित हुई हैं. अब देश को पाकिस्तान से कोई खतरा नहीं है खतरा है तो सिर्फ 'देश में रहने वाले गद्दारों' से जो कि नए नए मुद्दे बनाकर देश में हिंसक माहौल बना रहे हैं.


'शिक्षा लेते समय न हो भेदभाव'
पत्रकारों द्वारा हिजाब मामले में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिजाब को लेकर अमेरिका में कॉलेज-स्कूलों के अंदर गोलियां चलीं. बच्चों को किडनैप किया. कई देशों में हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं हिजाब को गलत नहीं मानता लेकिन शिक्षा के बीच में धर्म को शामिल नहीं करना चाहिए साथ ही शिक्षा लेते समय ऐसा नहीं लगना चाहिए कि यह किस जाति का है यह है या उसकी जाति क्या है. वहां पर सभी एक हैं सभी को एक समान रहना जरूरी है.


'हिजाब को पगड़ी से जोड़ना गलत'
हिजाब विवाद में पगड़ी को जोड़े जाने पर एमएस बिट्टा ने नाराजगी जताते हुए कहा, "यह शहीदों की पगड़ी है, तेज बहादुर सिंह साहब ने अपनी शहादत दी थी. ऐसे ही पगड़ी नहीं है जिसे आप किसी से जोड़ सकते हैं." बता दें कि हिजाब विवाद के दौरान बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनम कपूर ने पगड़ी से जोड़ा था जिसको लेकर उसका विरोध हुआ था.


'पॉलिटिकल पार्टियों की बनाएं कमेटी'
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने आगे कहा, "देश में लगातार अलग-अलग मुद्दे बनाकर कभी मोर्चा लगा लेते हैं या फिर किसान आंदोलन के नाम पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं. देश का किसान हमारा अन्नदाता है मैं उनकी इज्जत करता हूं लेकिन इस तरह से आंदोलन कर खालिस्तानी आतंकवादियों को सपोर्ट करना बिल्कुल गलत है. ऐसे किसी भी तरह के मुद्दे बनाने वालों के खिलाफ देश की पॉलिटिकल पार्टियों की एक कमेटी बनाई जानी चाहिए जो ऐसे मुद्दे बनाते हैं उन पर कार्रवाई की जा सके."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Budget 2022: बजट पर जनता का फैसला आना बाकी, लेकिन विधायकों की रही बल्ले-बल्ले, सभी MLAs को मिला आईफोन-13


Rajasthan Budget 2022: Jaipur मेट्रो पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा एलान, अब दिल्ली और आगरा हाईवे तक होगा विस्तार 2067832