Gajendra Singh Shekhawat Attack On CM Ashok Gehlot: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) हमला करते हुए कहा कि वर्तमान की राजस्थान सरकार भ्रष्टतम है. पिछले 4 सालों में हमने इस विषय को सड़क से लेकर सदन के बाहर तक उठाया. शायद देश की राजनीति में पहली बार होगा जब प्रदेश की सरकार के मुखिया और मंत्री ही अपने मंत्रिमंडल के साथियों के ऊपर सड़क और सदन में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.


केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा "इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति और मजबूरी एक मुख्यमंत्री की नहीं हो सकती कि उसके मंत्री ही उसको सड़क पर घेरने का काम कर रहे हैं. राजस्थान सरकार का महंगाई राहत शिविर राजनीतिक शिगुफा है. राजस्थान सरकार जनता की जेब से निकला हुआ पैसा उन्हें देकर राहत शिविर के नाम पर ठगने का काम कर रही है."केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा महंगा डीजल पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है.


गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को घेरा
शेखावत ने कहा कि पड़ोसी राज्य की तुलना में यहां प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 10 रुपए महंगा है. राजस्थान में हर महीने 15 करोड़ लीटर पेट्रोल 45 लीटर डीजल बिकता है. सरकार पेट्रोल और डीजल के जरिए 600 कोरड़ हर महीने जनता की जेब से लूटने का काम कर रही है. यह लूट 4 साल से निरंतर जारी है. 50 महीनों में इन्होंने करीब करीब 30 हजार करोड़ लूटा है. इसमें 27 हजार करोड़ रुपये सरकार ने अपनी जेब में डाले हैं.
 
केंद्र सरकार के रोजगार मेला की पांचवी श्रंखला में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान में सरकारी भर्तियां के मामले में क्या हालात है, ये किसी से छुपा नहीं है. पेपर लीक हो रहे हैं. युवाओं में आक्रोश है. नौकरियां देने में भ्रष्टाचार हुआ है. इसके उलट केंद्र सरकार ने नौकरियों में ईमानदारी पारदर्शिता और समयबद्धता का  विशेष ध्यान रखा है. शेखावत ने कहा कि देश में हर महीने 75 हजार से एक लाख युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से सरकारी सेवाओं में रोजगार दिया जा रहा है.


Rajasthan: उदयपुर में युवा चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर, अमेरिकियों से कर रहे थे ठगी, 16 गिरफ्तार