एक्सप्लोरर
Advertisement
Jodhpur News: रेलवे स्टेशन पर चढ़ते समय ट्रेन के नीचे आने से बची महिला, जीआरपी के जवान ने ऐसे बचाई जान
Jodhpur News: जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी. जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उसी समय प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला ने ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ लगा दी.
Jodhpur News: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' कहावत राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर रेलवे स्टेशन (Jodhpur Railway Station) पर सही साबित हुई है. दरअसल जोधपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रेन को पकड़ने के लिए भाग रही महिला रफ्तार तेज होने की वजह से कुछ समय तक घसीटती रही. गनीमत यह रही कि बुर्का पहने महिला ट्रेन के नीचे आते-आते बच गई. जीआरपी के जवान की सजगता के कारण वह मौत को हराने में कामयाब रही. महिला जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गई, फिर ट्रेन के साथ घिसटती हुई चली गई.
इस बीच मौके पर मौजूद जीआरपी के जवान ने तुरंत उसका हाथ पकड़कर बचाया. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना शनिवार शाम करीब 7.05 बजे की है. जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी. जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उसी समय प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला ने ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ लगा दी. ट्रेन में चढ़ने के लिए उसने कोच के दरवाजे पर लगा हैंडल पकड़ लिया. वह अंदर चढ़ पाती उससे पहले पांव फिसल गया. महिला ट्रेन के साथ घिसटते हुए धीरे-धीरे ट्रेन के नीचे की तरफ जाने लगी.
महिला ने जवान को कहा 'धन्यवाद'
इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े जीआरपी के जवान साजन राम ने तुरंत महिला का हाथ पकड़ा और ट्रेन से दूर खींच लिया. महिला की जान बचते ही वहां खड़े लोगों ने राहत महसूस की. महिला ने खड़े होते ही सबसे पहले साजन राम को धन्यवाद कहा. वहीं महिला को गिरते देख किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी. ऐसे में ट्रेन थोड़ा आगे जाकर रुक गई. इसके बाद महिला ट्रेन से रवाना हो गई.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion