Jodhpur News: CRPF जवान की आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पर भड़के हनुमान बेनीवाल, लगाया ये बड़ा आरोप
हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी दल के नेता ने किसान के बेटे नरेश जाट को लेकर कोई जानकारी नहीं ली और ना ही परिजनों से मुलाकात की है.
![Jodhpur News: CRPF जवान की आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पर भड़के हनुमान बेनीवाल, लगाया ये बड़ा आरोप Jodhpur News Hanuman Beniwal targets Congress and BJP over the suicide case of CRPF jawan ann Jodhpur News: CRPF जवान की आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पर भड़के हनुमान बेनीवाल, लगाया ये बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/57a823800a2f6168756622d86557e40a1657717288_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: जोधपुर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में खुद को गोली मारने वाले सीआरपीएफ जवान नरेश जाट का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. तीन दिन के बाद भी परिजन शव उठाने को राजी नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी हम धरने पर ही बैठे रहेंगे. वहीं नरेश जाट के परिजनों के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कार्यकर्ता के साथ धरने पर बैठ गए.
'किसी भी नेता ने नहीं ली जानकारी'
हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी दल के नेता ने किसान के बेटे नरेश जाट को लेकर ना तो जानकारी ली ना ही किसी तरह का बयान दिया और ना ही परिजनों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा, "जोधपुर के लाडले सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट करते हैं. उन्होंने भी एक ट्वीट तक नहीं किया है. किसान के बेटे के साथ हुई घटना के बाद ना ही किसान परिजनों से ना तो जानकारी ली ना ही मुलाकात की है."
'राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त है बीजेपी'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा, "बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त है, इनके पास इतना भी टाइम नहीं है किसानों से मिलने का. गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार के भी करीबी है और गृह मंत्री के भी करीबी हैं किसान के बेटे के साथ अन्याय हुआ उसे न्याय दिला सकते हैं लेकिन वह तो राष्ट्रपति चुनाव कराने में जुटे हैं स्वागत सत्कार में लगे हुए हैं."
'वोट के लिए किसानों के पास जाते हैं शेखावत'
उन्होंने आगे कहा, "गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव के दौरान ही किसानों के पास वोट लेने के लिए जाते हैं. इन्हीं किसानों ने वोट दिए तब ही उन्हें जीत मिली है. लेकिन किसान के बेटे नरेश जाट ने विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित करने पर आत्महत्या कर ली, इस पर परिवार की भी चिंता नजर नहीं आ रही है. न्याय के लिए मैं इस परिवार के साथ हूं और जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम लोग डटे रहेंगे. इस मामले के सभी नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार के लिए मांगी गई मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)