Jodhpur News: कोरोन महामारी के 2 साल बाद होटल इंडस्ट्रीज के लिए काफी राहत भरी खबर आई है. जोधपुर होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएम बूब ने बताया कि इस साल होटल इंडस्ट्रीज का पिछले वर्षों के मुकाबले 20 फीसद ज्यादा कारोबार हुआ है. इसके पीछे सैलानियों का सैर सपाटा है. उसकी वजह से इंडस्ट्री को काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला. उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर में 300 के करीब छोटे बड़े होटल हैं.


मुंबई टूरिज्म से होटलों में नो रूम की स्थिति 


150 के करीब गेस्ट हाउस, 250 के करीब रेस्टोरेंट. इन सब को मिलाकर रूम की बात करें तो 12 हजार के करीब होटल रूम्स हैं. इस साल मुंबई टूरिज्म के चलते नो रूम की स्थिति रही. शहर के सारे होटल बुक रहे. देशभर में टूरिज्म से करीब 200000 करोड़ रुपए का कारोबार होता है. कोरोना काल के दौरान 70 फीसद तक होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. लेकिन इस साल पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर पर पर्यटकों का खास ध्यान रहा और उसकी वजह से होटल व्यवसाय को भारी बूस्ट मिला.


देशी पर्यटकों से मिला कारोबार को बूस्ट


जेएम बूब ने कहा कि पहले सोचा जाता था कि विदेशी पर्यटक आएंगे तो व्यापार बढ़ेगा. लेकिन इस बार विदेशी पर्यटक नहीं के बराबर घूमने आए. देश के ही पर्यटकों ने टूरिज्म क्षेत्र को बूस्ट दिया है. जोधाना होटल रेस्टोरेंट के अध्यक्ष जैन बुक ने बताया कि इस बार जो राहत मिली है वैसा कभी सोचा नहीं था कि इस तरह से राहत मिलेगी. 31 दिसंबर के कार्यक्रम में राजस्थान सरकार ने ढाई घंटे की छूट दी है. उन्होंने सरकार के फैसले का भी स्वागत किया. उन्होंने दावा किया कि एक होटल से 30 लोगों को रोजगार मिलता है. 


COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी, 3671 नए केस की हुई पुष्टि


Delhi के सीमापुरी इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या