Jodhpur News: अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी पुलिस को सफलता, मध्य प्रदेश से सप्लायर गिरफ्तार
Jodhpur News: अवैध हथियार सप्लाई से लेकर निर्माण करने वालों तक की चेन तोड़ने की कड़ी में जोधपुर पुलिस को मध्यप्रदेश से सफलता मिली. लंबे समय से तलाश में जुटी पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को धर दबोचा.
Jodhpur News: जोधपुर जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लंबे समय से तलाश में जुटी पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को धर दबोचा. अवैध हथियार सप्लाई से लेकर निर्माण करने वालों तक की चेन तोड़ने की कड़ी में तीसरी बार मध्यप्रदेश से सफलता मिली. पुलिस थाना बनाड और डागियावास में दर्ज आर्म्स एक्ट का इनामी मुल्जिम राकेश चोटी और मनीष ज्याणी से 14 अवैध पिस्टल बरामद की गई थी.
दौरान अनुसंधान हथियार रामसिंह उर्फ गुरू, जाति सिक्खलिगर सिक्ख, जिला बुरहानपुर से 14 अवैध पिस्टल लाना बताया गया. आरोपी रामसिंह उर्फ गुरू घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त ने थानाधिकारी डागियावास और डीएसटी पूर्व की टीम को विशेष टास्क दिया. विशेष टीम को कुख्यात की तलाश के लिए रवाना किया गया. टीम ने मुल्जिम रामसिंह उर्फ गुरू के बारे में जानकारी जुटाई. जानकारी में सामने आया कि शातिर बदमाश गांव पाचौरी में ही जगह बदल बदल कर रह रहा है. पाचौरी गांव का रास्ता विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते पथरीले रास्तों से होकर जाता है. ये जगह सतपुड़ा की पहाड़ियों में मुख्य सड़क से लगभग 22 किमी दूर जंगली क्षेत्र है.
मुल्जिम पहाड़ियों के बीच गांव में झोपड़ी बनाकर अवैध हथियारों का निर्माण करता था. भौगोलिक परिस्थिति बेहद विपरीत होने के कारण बदमाश सुरक्षित महसूस करते थे. जगह से बाहर नहीं आने के कारण कुख्यात को गिरफ्तार करना बेहद मुश्किल था. लेकिन टीम ने साइबर सेल की मदद से अवैध हथियार निर्माता की पहचान के लिए आसपास एरिया में लगातार निगरानी करती रही. मुल्जिम के बाहर आने पर सुनियोजित रूप से घेरकर धर दबोच लिया गया. मध्यप्रदेश में बुरहानपुर जिले के गांव पाचौरी में सिक्खलीगर सिक्ख और आदिवासी समाज के लगभग पच्चास मकान हैं. अधिकतर सिक्खलीगर सिक्ख अवैध हथियार निर्माण का काम करते हैं.
गांव मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र बार्डर की एक पहाड़ी पर उतावली नदी पर है. भौगोलिक दशा बेहद विपरित होने के कारण बदमाशों को कार्रवाई की भनक लग जाती है और पुलिस के पहुंचने से पहले ही लगभग सभी लोग गांव छोड़कर भाग जाते हैं. अवैध हथियारों की सप्लाई पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में की जाती है. खुद के नाम से हथियार नहीं बेचकर पड़ोसियों और अन्य लोगों के नाम पर हथियार बेचते हैं ताकि गोपनीयता बनी रहे. ये लोग बरसाती छाते की कड़ी के स्प्रिंग, लोहे की चदर, फाइबर, पीतल, साइकिल के डंडे वाली पाइप और साइकिल के चक्के के तार से अवैध हथियार का निर्माण करते हैं.
Tejas Fighter Jets Price:स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए तेजस की क्या है कीमत? सरकार ने संसद में बताया
अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे पर संसद से सड़क तक संग्राम, दोनों सदनों में हुई जबर्दस्त नारेबाजी