(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: जोधपुर में पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस का कॉलर पकड़ा
Jodhpur Jaipur Highway blocked: पानी की समस्या से परेशान बनाड़ क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों की महिलाओं ने जोधपुर-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित महिला ने पुलिस का कॉलर तक पकड़ लिया.
Rajasthan News: जोधपुर शहर नहर बंदी के कारण के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार (28 मई) को जोधपुर शहर के सीमावर्ती क्षेत्र खोखरिया गांव के करीब 70-80 महिलाएं 11 बजे के करीब जोधपुर-जयपुर हाईवे को जाम करने के लिए पहुंच गई. सड़क पर पत्थर डालकर हाईवे जाम कर दिया. पानी की मांग को लेकर ढोल थाली बजाकर प्रशासन को जगाने की कोशिश की गई.
सड़क पर डेढ़ घंटे तक जाम रहा. सड़क पर बैठी महिलाओं ने जिला प्रशासन हाय हाय के नारे लगाये पानी हमारा अधिकार है के नारे लगाती रही. इस दौरान जाम लगने के कारण कई वाहन चालको से भी उलझ पड़ी. हाईवे जाम की सूचना मिलते ही बनाड़ पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची मौके पर मौजूद महिलाओं से समझाइश करने लगे, लेकिन महिलाओं ने हाईवे से हटने से इंकार कर दिया.
महिलाओं की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक
सड़क से हटाने को लेकर महिलाओं की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हो गई. उसके बाद एक पुलिसकर्मी से आंदोलन कर रही महिलाये उलझ गई. अपशब्द बोलने लगी लड़ाई झगड़ा करने लगे सिविल वर्दी में महिला पुलिसकर्मी के द्वारा बीच बचाव के दौरान झड़प हो गई. वहीं खड़ी एक महिला ने पुलिस और महिलाओं के झगड़े का वीडियो बना लिया. महिलाओं का कहना था कि पानी की मांग करती महिलाओ पर पुरुष पुलिसकर्मी लाठी कैसे बरसा सकते हैं.
रास्ता जाम कर धरना देने वाली महिलाओं ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से हम पानी की समस्या से जूझ रही है. पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से लेकर जलदाय विभाग अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. हर बार हमको आश्वासन मिलता है. कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता है. क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं का गुस्सा बढ़ गया और महिलाएं सड़क पर उतर गई.
चार लोग हुए गिरफ्तार
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के बनाड़ पुलिस थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे करीब 70 से 80 महिलाओं व पुरुषों ने मिलकर पानी की समस्या को लेकर खोखरिया फाटक के पास जयपुर जोधपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. पुलिस द्वारा समझाइस पर कुछ महिलाएं व पुरुष सड़क से हट गए. परंतु कुछ महिलाएं ज्यादा ही उत्तेजित होकर अन्य को भड़का रही थी. कुछ व्यक्ति भी बदमाशी कर रहे थे. जोधपुर जयपुर राष्ट्रीय मार्ग को चालू करने नहीं दे रहे थे. स्थिति को देखते हुए पुलिस स्टाफ में महिलाएं भी शामिल थी. महिलाओं को हटाकर रास्ता चालू करवाया इस दौरान 2 महिला व दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया
नहर बंदी के चलते हो रही दिक्कत
गौरतलब है कि पंजाब से इंदिरा गांधी नहर के जरिए जोधपुर पानी पहुंचता है. 65 दिनों की नहर बंदी 30 मई को पूरी होने जा रही है 30 मई को पानी छोड़ा जाएगा 7 से 8 जून तक पानी जोधपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. नहर बंदी के चलते कई जिलों व कई कस्बों में पानी की कटौती जारी है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से अपील भी जारी की गई है कि पानी फिजूल में बर्बाद नहीं करें. बता दे की जोधपुर शहर के आसपास के क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां लगातार बढ़ती जा रही है. अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कॉलोनियों में सड़क पानी व बिजली को लेकर खासतौर से समस्या रहती है.