(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: जोधपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 किलो चांदी लूट का किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
जोधपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने बिलाड़ा कस्बा क्षेत्र हुए 16 किलो चांदी के लूट के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Jodhpur Police Solve Loot Case: जोधपुर के बिलाड़ा कस्बा क्षेत्र में 7 मई को एक कारोबारी से 16 किलो चांदी जेवर लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई है. पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से पड़ताल में जुटी है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि घटना में बिलाड़ा के पिचियाक स्थित जाटों का धुंबडिया निवासी तेजाराम पुत्र अणदाराम जाट, घाणा मगरा बिलाड़ा के संपत सेंगवा पुत्र ओमप्रकाश जाट और पाली जिले के बाली थाना के अंतर्गत सादलवा टीपरी निवासी रवि देवासी पुत्र कीकाराम को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है पूरा मामला
चांदी कारोबारी कल्याण सिंह पुत्र पेमाराम सिरवी कागों की ढीमडी बिलाडा निवासी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी. उसके अनुसार 7 मई को वह चांदी के गहनों के पॉलिश करवाने के लिए घर से कस्बा बिलाडा में राठौड मार्केट में किशोर राव की दुकान पर आया था. जहां चांदी पायल की छिलाई डिजाइन करवा कर वापस जाते समय वक्त करीबन रात 9.45 बजे लाधूराम के बेरे के पास झंझावत बिलाडा पहुंचा. तब पीछे से एक मोटरसाईकल पर आए दो व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और करीबन 16 किलोग्राम चांदी जेवरात से भरा बैग छीन कर ले गए. उनमें से एक व्यक्ति के पास पिस्टल भी थी. मुझे पिस्टल दिखाकर एवं मारपीट कर से बैग छीन कर भाग गए.
500 से ज्यादा संदिग्ध से पुलिस ने की थी पूछताछ
पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि वारदात के लिए एसआई दीप सिंह, जिला स्पेशल टीम को लगाया गया. जिला विशेष टीम द्वारा लगातार बिलाड़ा में कैम्प करते हुए करीबन 500 के अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गयी. खुलासे में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल श्रवण कुमार भंवरिया की मुख्य भूमिका रही. इसके अलावा टीम में बिलाड़ा थानाधिकारी बाबूलाल राणा, एसआई नेमाराम, चिमनाराम, मोहनराम, भवानी, गोपाल आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur: बिना टिकट रेल यात्रियों से हुई 1.22 करोड़ रुपये की वसूली, पकड़े गए 26 हजार बेटिकट यात्री