Rajasthan News:  राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ग्रामीण पुलिस (Rural Police) के थानाधिकारी और एक दलाल शराब दुकानदार को भष्ट्राचार (Corruption) के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दलाल शराब दुकानदार ने लोहावट थानाधिकारी केसाराम बांता के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत ली. शनिवार (11 जून) को एसीबी की अलग-अलग टीमों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.


एसीबी महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि शिकायत मिलने पर धोरीमन्ना (बाड़मेर) में पनल के बेरी गांव निवासी लोहावट थानाधिकारी (Lohawat SHO) केसाराम जैनाराम जाट और बतौर मध्यस्थ पीलवा निवासी रणवीरसिंह पुत्र रूप सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.


एसीबी महानिदेशक ने बताया कि आरोपी थानाधिकारी के आवास की भी तलाशी ली जा रही है. अग्रिम कार्रवाई के लिए एसीबी दोनों आरोपियों को फलोदी ले गई है, जहां उनसे पूछताछ जारी है और जांच की जा रही है. 


एसीबी के गोपनीय सत्यापन में हुई घूस मामले की पुष्टि


एसीबी का कहना है कि लोहावट पुलिस थाने में एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज न कर उसे रफा दफा करने और आरोपी की गिरफ्तारी और परेशान न करने के बदले में थानाधिकारी केसाराम ने एक लाख रुपये की मांग की थी. एसीबी टीम के गोपनीय सत्यापन में इसकी पुष्टि हुई थी. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan Job Alert: राजस्थान में महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास इस तारीख के पहले करें अप्लाई


रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपी दलाल शराब दुकानदार


थानाधिकारी ने रिश्वत राशि पास की ही शराब की दुकान पर जाकर दुकानदार को सौंपने का निर्देश दिया था. पीड़ित शराब की दुकान पर पहुंचा, जहां बतौर मध्यस्थ दुकानदार रणवीर सिंह को उसने 15 हजार रुपये दे दिए. तभी एसीबी के एएसपी आहद खान ने दबिश देकर शराब दुकानदार रणवीर सिंह को रंगेहाथ पकड़ लिया. फिर ब्यूरो की एक अन्य टीम ने लोहावट थानाधिकारी केसाराम को हिरासत में ले लिया.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली राहत, जानें- 15 जून तक कैसा रहेगा मौसम