Jodhpur News: राजस्थान के कई जिलों में लंपी का संक्रमण गोवंश पर कहर ढा रहा है सड़कों व सार्वजनिक जगह पर कई जगह मृत गोवंश पड़े दिख रहे हैं जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में लंपी से मृत पशुओं को सार्वजनिक स्थलों पर डाल रहे है. लंपी वायरस से गौवंश की मौतों का आंकड़ा बढ रहा है. इधर नगर निगम आयुक्त इन मृत पशुओं को सार्वजनिक स्थल पर डालने वालों के खिलाफ एक्शन के मूड में दिख रहे है. नगर निगम आयुक्त का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती है. ऐसे मे नगर निगम आयुक्त ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है


पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृत पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर नगर निगम आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. आयुक्त दक्षिण ने बताया कि वर्तमान में लंपी बीमारी से गौवंश की मृत्यु दर बढ़ी है, ऐसे में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृत पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर डाला जा रहा है.


'धार्मिक भावनाएं भड़कने की आशंका'
आयुक्त दक्षिण ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर मृत पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर डाल रहे हैं और इसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने का अंदेशा है. आयुक्त ने कहा कि नगर निगम दक्षिण ने मृत पशु के निस्तारण के संबंध में संवेदक को कार्य आवंटित किया है और वह मृत पशुओं के उचित निस्तारण के संबंध में कार्रवाई भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो जानबूझकर मृत पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर डालकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें


Lumpy Skin Disease: भरतपुर में लंपी वायरस का कहर, 115 गौवशों की मौत, 4253 ग्रसित


Lumpy Skin Disease: लम्पी स्किन डिजीज से अबतक 57 हजार मवेशियों की मौत, केंद्र ने राज्यों को दी ये सलाह