(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जोधपुर में मंत्री मदन दिलावर ने समुदाव विशेष से की कांग्रेस छोड़ने की अपील, जानें क्या बोले
Rajasthan Politics: राजस्थान में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. इसके उलट प्रदेश का सियासी पारा हाई है. जोधपुर में मंत्री मदन दिलावर ने राहुल गांधी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
Rajasthan News Today: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस मौके पर मौके पर बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रेस को संबोधित करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि आरपीएससी भंग नहीं होगी.
मंत्री मदन दिलावर ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर कथित हिंदू विरोधी बयान देने का आरोप लगाया. उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों को कांग्रेस छोड़ने तक की अपील कर डाली.
राहुल गांधी पर बरसे मदन दिलावर
मदन दिलावर ने दावा किया कि राहुल गांधी ने संसद में हिन्दुओं को 'हिंसक' करार दिया था और पूरे समुदाय को नफरत फैलाने वाला बताया था.
वहीं, मदन दिलावर ने दावा किया कि राहुल गांधी ने यह भी कहा था मंदिरों में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं. हालांकि, राहुल गांधी का बयान था कि 'जो लोग मंदिर जाते हैं और जो लोग महिलाओं को मां-बहन कहते हैं, वही लड़कियों को बस में छेड़ते हैं.'
इसके अलावा, मनमोहन सिंह के भाषण का जिक्र करते हुए मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.
'देश के अपमान का बदला लेगी जनता'
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "उनके हिंसक वाले बयान का मैं ज्यादा मतलब तो समझता नहीं हूं, लेकिन इतना जरुर समझता हूं कि हिंदू मारने वाला है." उन्होंने कहा,"इसका दूसरा अर्थ यह भी है कि समुदाय विशेष हत्यारा है और सारे समाज को हत्यारा कहना पूरे देश का अपमान है."
नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस तरह से देश का अपमान, देश की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता इसका बदला लेगी, छोड़ेगी नहीं, इसकी मैं गारंटी लेता हूं.
मदन दिलावर ने आपातकाल पर क्या कहा?
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 25 जून को संविधान की हत्या की थी. अब वो संविधान का बहाना लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा, "1975 में देश में आपातकाल लगाया गया."
आपातकाल का जिक्र करते हुए मदन दिलावर ने कहा, "इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बहाल रखा. इसमें मामला ये था कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने गलत तरीके से चुनाव जीता था." उन्होंने कहा, "उस समय कई कांग्रेसियों ने भी इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री पद छोड़ने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने किसी को नहीं सुनी."
'25 जून को मनाएंगे संविधान हत्या दिवस'
मदन दिलावर ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तत्कालीन राष्ट्रपति से हस्ताक्षर करवा कर देश में आपातकाल लगा दिया था. संविधान की हत्या करना देश की हत्या करना होता है." उन्होंने कहा,"इसलिए अब हम सब मिलकर 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएंगे. देश की आम जनता को बताएंगे कि किस तरह से आपातकाल के दौरान यातनाएं दी गई."
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "आपातकाल के दौरान देश के श्रेष्ठ लोगों को बुरी तरह से यातनाएं दी गई, जो लोग लोकतंत्र के पक्षधर थे. उन सबको पकड़-पकड़ कर जेलों में डाल दिया गया. उनको यातनाएं दी गई उनको करंट लगाए गए."
दिलावर ने कहा कि उस समय लोकतंत्र बचाने वालों के साथ क्या-क्या नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए जिन लोगों ने यातनाएं झेली थीं, उनसे एक बार पूछें तो वह बताएंगे कि उनके साथ क्या-क्या हुआ?
ये भी पढ़ें: 'ईमानदारी का चोला पहनकर...', मंत्री मदन दिलावर का पूर्व CM अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप