Jodhpur News: मोदी के इन मंत्रियों ने पानी-बिजली संकट को लेकर गहलोत सरकार पर बोला हमला, पूछा- कांग्रेस के समय ही ऐसा क्यों?
Jodhpur News: कैलाश चौधरी ने कहा कि बिजली कटौती से सरकार ने हालात खराब कर दिए हैं. गांवों की हालत तो बहुत ज्यादा परेशानी भरे हैं. सीएम खुद तो एसी में बैठे हैं, इसलिए उन्हें इसका पता नहीं है.
Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में गहराते जा रहे बिजली-पानी के संकट पर शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), केंद्रीय कृषि और किसान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) के अलावा राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत (Rajendra Gehlot) ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तो राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से बिजली संकट के नाम पर महंगी बिजली खरीदी जा रही है यह घोटाला है.
एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ये कांग्रेस और गहलोत सरकार के लिए नया विषय नहीं है. पिछले दो बार से ऐसे ही हालत हुए हैं, जब भी गहलोत सरकार सत्ता में रही है, राजस्थान में बिजली संकट हमेशा आया है. ऐसा कांग्रेस सरकार के समय ही क्यों होता है? पानी से जुड़े प्रोजेक्ट पर शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार 27 हजार करोड़ से ज्यादा प्रदेश को देने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार को अपने काम का तरीका बदलना होगा और गति बढ़ानी होगी. शेखावत ने अलवर मंदिर प्रकरण पर कहा कि प्रदेश में जो घटनाएं हुई हैं, उनके पोषक तत्वों तक राज्य सरकार को पहुंचना चाहिए.
अब तक के सबसे बुरे हाल से गुजर रही है जनता: कैलाश चौधरी
वहीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बिजली कटौती से सरकार ने हालात खराब कर दिए हैं. गांवों की हालत तो बहुत ज्यादा परेशानी भरे हैं. सीएम खुद तो एसी में बैठे हैं, इसलिए उन्हें इसका पता नहीं है. चौधरी ने कहा कि कोयले की खरीद में जिस तरह से घोटाला हो रहा है, इनको सिर्फ सरकार बचानी है. मंत्री-विधायक लूटने में लगे हैं. जनता से कोई सरोकार नहीं है. आजादी के बाद राजस्थान में अब तक के सबसे बुरे हाल के दौर से जनता गुजर रही है.
राजेंद्र गहलोत ने पानी के मुद्दे पर सरकार को घेरा
इसी तरह से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने पानी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश के जो भी प्रोजेक्ट हैं, उनपर केंद्र से बात करनी चाहिए. पहले प्रदेश सरकार प्रोजेक्ट लेकर बैठ गई, अब राजनीति कर रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Alwar Crime News: मूक बधिर भतीजी को चाचा ने बनाया था हवस का शिकार, अब हुई 20 साल की सजा