Jodhpur News: देश में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को 5 साल के लिए बैन कर दिया है. PFI के बैन पर बीजेपी के नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे देश के लिए उठाया गया सराहनीय कदम बता रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही थी छापेमारी के दौरान कई संधिग्ध वस्तुएं व जानकारियां मिली पीएफआई के संगठन से जुड़े कई लोगो की गिरफ्तारियां भी हुई हैं. वहीं कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस बैन को सही ठहराया है.


मोदी सरकार का सराहनीय कदम
मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि पीएफआई पर सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध सही है. उन्होंने मोदी सरकार के इस निर्णय की सराहना भी की है. मुफ्ती शेर मोहम्मद ने कहा कि सरकार का फैसला कानूनी नियमों के मुताबिक देश में दहशतगर्दी फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए किया गया है यह बहुत ही सराहनीय है. 


'देश विरोधी ताकतों पर कार्रवाई जरूरी'
मुफ्ती खान ने आगे कहा कि देश में कोई भी तंजीम हो और उसकी गतिविधियां देश विरोधी होती हैं तो उन पर सरकार की ओर से कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषियों को सजा भी दी जानी चाहिए. ऐसे में कुछ बेगुनाह लोग इसमें फस गए हैं तो उन्हें सजा नहीं दी जाए यह मैं सरकार से गुजारिश करूंगा. जब देश सुरक्षित होगा तब हम सब सुरक्षित होंगे. देश सबसे बड़ा है देश से ऊपर कुछ भी नहीं है. सभी हो देश हित के लिए कदम उठाने चाहिए और देश हित मे आए फसलों का समर्थन करना चाहिए.


'सरकार ने जांच करके लगाया बैन'
मुफ्ती शेर मोहम्मद खान ने बातचीत में कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि यह पीएफआई संगठन साउथ मैं ज्यादा सक्रिय है. केरल, कर्नाटक सहित कई राज्यों में ज्यादा फैला हुआ है. यह पूर्व में प्रतिबंध लगे सिम्मी संगठन कहीं यह दूसरा रूप है. सिम्मी संगठन देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया था. उनका पुराना रिकॉर्ड खराब रहा है पीएफआई संगठन पर प्रतिबंध यूं ही नहीं लगा है सरकार की एजेंसियों ने जांच पड़ताल कर उन पर प्रतिबंध लगाया है.


उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के बारे में पता चला था कि यह संस्था एजुकेशन को लेकर काम कर रही हैं, लेकिन जब अब जिस तरह से सरकार की ओर से कार्रवाई की गई है और जैसे-जैसे समाचार मिले हैं, जिसमें PFI संस्था जिसको लेकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबरें मिली है.


ये भी पढ़े


Ajmer News: PFI पर बैन का अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन ने किया स्वागत, कहा- बहकावे में न आएं नौजवान


Rajasthan Political Crisis: इस्तीफा देने वाले विधायकों के बदले सुर, कहा- जिस कागज पर साइन किए उसमें क्या था पता नहीं