Jodhpur News: काम नहीं आ सका पूर्व मंत्री की बहू का बहाना, घंटों बाद पुलिस ने आखिरकार किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Jodhpur News: जोधपुर में पूर्व मंत्री की बहू का घंटों चला नाटक काम न आ सका और पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए बहू ने कई बहाने किए.
Jodhpur News: जोधपुर में पूर्व मंत्री की बहू का घंटों चला नाटक काम न आ सका और पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए बहू ने कई बहाने किए. कोकिला सिंह की 2 दिन पहले पशु चिकित्सक और स्टाफ से हुई मारपीट मामले में पुलिस तलाश कर रही थी. इसी दौरान अचानक पुलिस को कोकिला सिंह मिल गई. गिरफ्तारी से पहले कोकिला सिंह को वकील से मिलने की मांग पर पुलिस ने कुछ देर का समय दिया. 4.30 बजे के आसपास कोर्ट परिसर से निकलने पर पुलिस ने कोकिला सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन गाड़ी का दरवाजा नहीं खोला. दरवाजा खुलवाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
घंटों चले नाटकीय ड्रामे के बाद पूर्व मंत्री की बहू गिरफ्तार
कोकिला सिंह ने नया बहाना कमिश्नर से मिलने का किया. रातानाडा पुलिस की टीम में मौजूद महिला पुलिसकर्मी कोकिला सिंह की गाड़ी में बैठ गई. जोधपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जोश मोहन से मिलने के बाद बाहर निकलने पर कोकिला सिंह की आखिरकार गिरफ्तारी संभव हो सकी. कभी प्रदेश के सबसे दबंग मंत्रियों में शुमार रहे नरेन्द्र सिंह भाटी की बूह कोकिला सिंह बेटे के साथ बीमार कुत्ते का इलाज कराने रात को पशु चिकित्सालय पहुंची थीं. ड्यूटी दे रही डॉ. सीमा ने बताया कि कुत्ते की हार्टबीट नहीं के बराबर चल रही थी. डॉक्टर ने इंजेक्शन देने के साथ ही सीपीआर भी दिया. थोड़ी देर में कुत्ते की मौत हो गई. कुत्ते की मौत होते ही मालिकन और बेटा उखड़ गए. आरपो है कि उन्होंने मौके पर मौजूद महिला डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ गाली गलौच और मारपीट भी की. घटना के बाद महिला डॉक्टर की तरफ से रातानाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया.
सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का है मामला
दूसरी तरफ डॉक्टर और कर्मचारियों से हुई मारपीट के विरोध में पशु चिकित्सालय कर्मियों ने आज काम रोक विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी मालकिन की गिरफ्तारी नहीं होने पर अस्पताल के कर्मियों ने आंदोलन तेज करने की धमकी दी. घटना की जांच कर रहे रातानाडा पुलिस थाना सब इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि आज दिन भर कोकिला सिंह की गिरफ्तारी के लिए कोशिश चलती रही और कोकिला सिंह बहाने बनाती रही. पुलिस ने भी पीछा नहीं छोड़ा. आखिरकार गिरफ्तारी संभव हो सकी. कोकिला सिंह के खिलाफ रातानाडा पुलिस थाने में 17 जनवरी को कई धाराओं समेत शासकीय काम में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज हुआ था.
CBI ने घूस लेने के आरोप में चायवाले को किया गिरफ्तार, जानें क्या है दिल्ली पुलिस से कनेक्शन