Jodhpur News: टिकट पर पुरुष को स्त्री लिखना रेलवे के पड़ा महंगा, 13 साल बाद उपभोक्ता आयोग ने लगाया 50 हजार का फाइन
उपभोक्ता आयोग ने रेलवे की सेवा में कमी के साथ-साथ अनुचित व्यापार-व्यवहार मानते हुए रेलवे पर 50 हजार रुपये का फाइन लगाया है.
Jodhpur News: जोधपुर में रेलवे को एक शख्स के टिकट पर पुरुष की जगह स्त्री लिखना भारी पड़ गया. दरअसल पैसेंजर के रिजर्वेशन फार्म में एंट्री सही होने के बाद भी रेलवे कर्मचारियों ने गलती से टिकट पर शख्स को स्त्री बता दिया. साथ ही टीसी ने शख्स को बेटिकट मानकर जुर्माना भी वसूल लिया. वहीं अब उपभोक्ता आयोग ने रेलवे पर 50 हजार रुपए का फाइन लगाया है.
टिकट पर पुरुष की जगह लिखा स्त्री
दरअसल भोपालगढ़ के रहने वाले महेश ने 29 सितंबर 2009 को अहमदाबाद से जोधपुर की यात्रा के लिए खुद के साथ अपनी मां और बहन के रिजर्वेशन टिकट के लिए फार्म भरा था. बुकिंग कर्मचारी ने टिकट में माता और बहन के साथ महेश को भी स्त्री लिख दिया और फिर इस गलती को सुधारा भी नहीं. फिर यात्रा के बाद महेश जब ट्रेन से उतरे तो जोधपुर रेलवे स्टेशन पर फ्लाइंग ने उन्हें बिना टिकट यात्रा का आरोप लगा उनसे 350 रुपये पेनल्टी वसूल ली.
लगाया 50 हजार रुपये का फाइन
वहीं डीआरएम जोधपुर ने शिकायतकर्ता को ही इस पूरे मामले में दोषी ठहरा दिया. वहीं आयोग अध्यक्ष डॉ. श्यामसुन्दर लाटा, सदस्य डॉ. अनुराधा व्यास, आनंद सिंह सोलंकी ने रेलवे की सेवा में कमी के साथ-साथ अनुचित व्यापार-व्यवहार मानते हुए रेलवे पर 50 हजार रुपये का फाइन लगाया है.
ये भी पढ़ें
Jaipur News: अवैध खनन को लेकर सीएम अशोक गहलोत सख्त, अधिकारियों को माफियाओं से निपटने के दिए निर्देश