REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता (REET) की परीक्षा कल आयोजित होने जा रही है. इस एग्जाम को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने विशेष व्यस्थाएं की हैं. मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय ने कहा कि भारतीय रेल का हमेशा ही सामाजिक सरोकार रहा है. इसलिए परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा और उनकी जान माल की सुविधा का ध्यान रखना भी रेलवे का दायित्व है और इसी को देखते हुए रेलवे में विशेष व्यवस्था की गई है.


इन स्टेशनों पर रहेगी खास व्यवस्था 
गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल के जोधपुर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, पाली व जालौर जिला मुख्यालयों पर रीट परीक्षाओं के सर्वाधिक सेंटर निर्धारित हैं. ऐसे में रेल प्रशासन ने इन स्थानों पर परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए पहले से चल रही सवारी गाड़ियों में अनारक्षित कोचों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा और स्टेशनों पर खानपान के पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.


होगी अतिरिक्त जवानों की तैनाती
डीआरएम ने बताया कि इसके साथ रेलवे ने परीक्षार्थियों और आम रेल यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. जोधपुर, पाली ,जालौर, नागौर, जैसलमेर व बाड़मेर स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है, जिनका जीआरपी व स्थानीय पुलिस के साथ बराबर समन्वय बना रहेगा. 


जोधपुर स्टेशन पर तैनात होंगे अधिकारी
इसके अलावा जोधपुर का जो मुख्य रेलवे स्टेशन, जहां से विभिन्न स्टेशनों की गाड़ियां संचालित होती हैं वहां पर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों और निरीक्षकों की तैनाती की गई है. ये परीक्षार्थियों का उचित मार्गदर्शन करेंगे. यात्रियों को टिकट लेने में कोई दिक्कत नहीं हो इस पर भी रेलवे प्रशासन का पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा और निरीक्षकों की तैनाती की गई है.


परीक्षा के चलते नीचे दी ट्रेनों में 23 व 24 जुलाई को द्वितीय श्रेणी साधारण कोचों की संख्या बढ़ेगी


रेल सेवा 04826/04825 जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर में दो द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बे
रेल सेवा 04843/04844 जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर में एक द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बा
 
इसके अलावा जोधपुर मंडल से संचालित पांच अन्य ट्रेनों में शयनयान व द्वितीय श्रेणी साधारण कोच बढ़ाए जा चुके हैं, जो इस महीने के अंत तक प्रभावी रहेगी 


रेल सेवा 22977/22978 , जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट में एक कोच द्वितीय श्रेणी साधारण 31 जुलाई तक
रेल सेवा 20487/20488 , बाड़मेर -दिल्ली-बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस में दो द्वितीय श्रेणी साधारण कोच 28 जुलाई तक
रेल सेवा 20489/20490,बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस में दो द्वितीय श्रेणी साधारण कोच 1 अगस्त तक
रेल सेवा 14823/14824 , जोधपुर -रेवाड़ी-जोधपुर में एक द्वितीय श्रेणी साधारण कोच 30 जुलाई तक
रेल सेवा 12466 , जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट व 14801, जोधपुर -इंदौर में दो - दो एल एच बी साधारण श्रेणी के कोचों की वृद्धि की गई हैं.


ये भी पढ़ें


REET Exam 2022: REET एग्जाम को लेकर प्रशासन अलर्ट, कल कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा


REET 2022: कल से शुरू होगी रीट परीक्षा, यहां देखिए लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स