Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की सरकार के दौर में चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना (Senior Citizen Pilgrimage Scheme) के तहत तीर्थ पर जाने वाले यात्रियों में बहुत जबरदस्त खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है. बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष नाच गाकर अभिवादन कर रहे हैं. वे सीएम गहलोत को बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा योजना के लिए श्रवण कुमार बता रहे हैं. राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत देवस्थान विभाग की ओर से चौथी रेल शुक्रवार को सुबह 9 बजे जोधपुर के भगत की कोठी स्थित रेलवे स्टेशन से गंगासागर (कोलकाता) के लिए रवाना हुई.


रेलवे स्टेशन पर राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रताप सिंह राजपुरोहित, नरेश जोशी, वरिष्ठ पार्षद ओमकार वर्मा, महावीर काकरिया, गणपत सिंह चौहान, श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और देवस्थान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.




561 यात्री हुए रवाना 
देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि, जोधपुर से कुल 561 यात्री सवार हुए, जिसमें जोधपुर संभाग के 278, बीकानेर व चूरू के 165 और हनुमानगढ़ व गंगानगर के 118 यात्री शामिल हैं. राजपत्रित अधिकारी स्तर के एक ट्रेन प्रभारी के साथ ही प्रत्येक कोच में यात्रियों की सहायता के लिए 2-2 अनुरक्षकों को मिलाकर कुल 30 अनुरक्षक और एक चिकित्सक तथा दो नर्सिंगकर्मी स्टाफ आदि को मिलाकर कुल 34 व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है. ये सभी यात्रियों की सुरक्षा, सुख-सुविधा और सेवाओं का ख्याल रखेंगे.


पहले पहुंचेगी जयपुर
सहायक आयुक्त ने बताया कि जोधपुर से रवाना हुई यह ट्रेन जयपुर जाएगी, जहां जयपुर संभाग के कुल 404 यात्री गंगासागर कोलकाता के लिए सवार होंगे. श्री गांधी ने बताया कि यह ट्रेन गंगासागर कोलकाता से 17 नवंबर को फिर से जोधपुर लौटेगी. विभाग की अगली ट्रेन 21 नवंबर को बीकानेर से रामेश्वरम के लिए जाएगी.


इस योजना के तहत 18,000 वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग से और 2,000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा सुविधा दी जाएगी. कुल मिलाकर वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत इस बार 20,000 वरिष्ठ नागरिक देश भर के तीर्थ स्थलों का नि:शुल्क दौरा करेंगे.


Rajasthan News: साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए सभी जिलों में खुलेंगे विशेष थाने, ठगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई