Jodhpur School Time: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में पड़ी रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब सातवीं तक की सभी कक्षाएं सुबह साढ़े सात से ग्यारह बजे तक ही चलेंगी. इसके लिए जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इससे एक दिन पहले शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर स्कूलों का समय बदलने और सत्र के अंत तक अवकाश घोषित करने का फैसला जिला कलेक्टरों पर छोड़ दिया था. इसके बाद आज जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नए आदेश जारी किए हैं.


दूसरी तरफ राजस्थान के स्कूलों में समर ब्रेक यानी ग्रीष्मावकाश 17 मई से होगा. इससे पहले स्कूलों को परीक्षाओं का परिणाम 16 मई तक जारी करना होगा. शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेशानुसार जिले में चल रही सरकारी, निजी और सीबीएसई बोर्ड से संबंधित सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 के साथ-साथ कक्षा 6 से 7 में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का दो मई से सोलह मई तक समय सुबह 7.30 से 11 बजे तक रहेगा.


11 मई को परीक्षा होगी खत्म


आदेशानुसार विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का समय पहली की तरह जारी रहेगा और अपने-अपने कामों को करेंगे. साथ ही अलग-अलग परीक्षाओं कक्षा 5 और 8 बोर्ड के साथ-साथ कक्षा 9वीं और 11वीं का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. आपको बता दें कि  सत्र 2021-22 की पहली से चौथी, छठी, सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर और नौवीं के साथ-साथ 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत 28 अप्रैल से हुई थी. इन परीक्षाओं का समापन 11 मई को होना है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह परीक्षा परिणाम 16 मई को घोषित कर दें. परिणाम जारी करने से पहले स्कूलों को परीक्षा परिणाम की एंट्री विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर करनी होगी.


ए प्लस से डी तक की दी जाएगी ग्रेडिंग


विभाग परिणााम जारी करने से पूर्व पोर्टल के मॉड्यूल को लॉक कर देगा. ऐसे में यदि किसी स्टूडेंट का रिजल्ट पोर्टल के मॉड्यूल पर अपलोड नहीं होता तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी. अतिरिक्त विषयों जैसे कला शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा, जीवन कौशल आदि विषयों में स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा तक के कुल 100 अंकों में से प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर ए प्लस से डी तक की ग्रेडिंग दी जाएगी. यदि कोई स्टूडेंट वार्षिक परीक्षा इन विषयों में अनुपस्थित हो, लेकिन अन्य विषयों पर पास है तो उस स्टूडेंट को डी श्रेणी मानकर पास कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: MLA संदीप यादव से सीएम गहलोत के नाम पर ठगी का प्रयास, अब तक 3 विधायक और 2 मंत्री हो चुके हैं शिकार


Bundi News: मासूम से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट का फैसला, दो दोषियों को सजा-ए-मौत