Jodhpur News: नदी में कूदे जिस शख्स को ढूंढने में SDRF ने झोंकी ताकत वह घर पर सोता हुआ मिला, जानें पूरा मामला
राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम व प्रशासन लगातार घासीराम को बहती नदी के बीच ढूंढती रही. बाद में पता चला कि घासीराम घर में सो रहा है.
Jodhpur News: जोधपुर शहर में तीन दिन हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. दिन रात पुलिस और प्रशासन आम लोगों को राहत देने के लिए काम में जुटा हुआ है. इस काम में सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. काफी लोगों को उससे राहत भी मिलती नजर आ रही है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रशासन की परेशानियां बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
ऐसा ही एक शख्स है घासीराम मेघवाल. घासीराम ने इस आपदा के समय में जोधपुर जिला प्रशासन और नेताओं की परेशानी को और बढ़ा दिया. दरअसल जोधपुर के पालासनी गांव के नजदीक बड़ी नदी में घासी राम मेघवाल लोगों के देखते ही देखते नदी में कूद गया. इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई थी घासी राम की मीठी नदी में बह जाने के कारण मौत हो गई. जिला प्रशासन ने भी घासी राम के शव को ढूंढने के लिए कवायद शुरू कर दी और बचाव कार्य तेज कर दिए. इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने मौके पर जाकर बचाव कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
नदी में कूदने का वीडियो हुआ वायरल
घासीराम के पानी में कूदने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घासी राम नदी में कूदते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं. घासीराम के पानी में कूदने के बाद वीडियो लगातार चलता रहता है लेकिन उसमें घासीराम कहीं नजर नहीं आया.
घर में सोता हुआ मिला घासीराम
वहीं राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम व प्रशासन लगातार घासीराम को बहती नदी के बीच ढूंढती रही. दूसरी ओर घासीराम करीब 2 किलोमीटर नदी के बहाव को पार कर अपने घर जाकर आराम से सो गया. बताया जा रहा है कि घासीराम नशे में था. जब प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली और पुष्टि हो गई कि घासीराम अपने घर में है तब उन्होंने राहत की सांस ली.
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अतिवृष्टि के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए. इसको लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट है.
ये भी पढ़ें
Bhilwara News: बारिश से बिगड़े हालात तो सभापति के साथ बाइक पर जायजा लेने निकले कलेक्टर
Jodhpur News: जोधपुर के पास रेल यातायात बहाल करने की कवायद तेज, डीआरएम ने संभाला मोर्चा