(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए जोधपुर पहुंचने शेन वॉटसन बोले- मैं घर वापस आ गया
Legends League Cricket: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन इस टूर्नामेंट में भीलवाड़ा किंग्स की जर्सी पहनेंगे और उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य उनके दूसरे घर जैसा है.
Jodhpur News: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (Shane Watson) राजस्थान (Rajashthan) की धरती पर कई टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं. वह प्रदेश के क्रिकेट स्टेडियमों में जमीन की स्थिति के बारे में एक या दो चीजें जानते हैं और मौसम के हिसाब से अच्छी तरह से ढले हुए हैं.लिहाजा, जब वह शुक्रवार को Sky247.net लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए जोधपुर में उतरे, तो उन्हें राज्य के माहौल के साथ एक संबंध महसूस हुआ.
''मैं घर वापस आ गया हूं''- शेन वाटसन
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस टूर्नामेंट में भीलवाड़ा किंग्स की जर्सी पहनेंगे और उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य उनके दूसरे घर जैसा है. वॉटसन ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं घर वापस आ गया हूं. मेरे पास राज्य में खेलने की बहुत सारी अविश्वसनीय यादें हैं. जब मैं जोधपुर पहुंचा तो मुझे फिर से वो जुड़ाव महसूस हुआ. राज्य के प्रशंसक मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनके समर्थन से हमेशा विनम्र हूं. मैं यहां खेलने के लिए उत्सुक हूं.”
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और आयरलैंड के महान बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक एवं सीईओ रमन रहेजा भी शामिल हुए.वाटसन ने कहा कि चार टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा अधिक है और वह इसके दायरे को और अधिक बढ़ाने की कोशिश करेंगे.अब जब दो मैच बचे हैं, तो सभी चार टीमें - जायंट्स, किंग्स, इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स - प्लेऑफ की बर्थ हासिल करने की दौड़ में हैं.
यह भी पढ़ें:- Kota News: कोटा में नाबालिग की शादी की चल रही थी तैयारियां, पुलिस को पता चला तो पिता को किया खबरदार
इस खेल को लेकर है जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
41 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा, “मैं टूर्नामेंट का अनुसरण कर रहा हूं. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं अच्छी तरह से तैयार हूं. मुझे पता है कि यहां सभी खिलाड़ी अपने शरीर की क्षमताओं को अधिकतम सीमा तक धकेल रहे हैं. हमारी यही प्रतिबद्धता खेल के प्रति हमेशा रही है. मेरे लिए तो यह आश्चर्य की बात नहीं है. आप सेवानिवृत्त हुए हैं या नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. जब भी आप मैच खेल रहे होते हैं तो आप हमेशा क्षमताओं के दायरे को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हो. हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है और साथ में, मैं भी अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.”
टूर्नामेंट के बारे में वाटसन का आकलन वास्तव में सही है.इस खेल में क्रिकेटरों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की भावना दिखाई दी है. मोहम्मद कैफ और मुथैया मुरलीधरन के मैदान पर शानदार कैच लेने से लेकर तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स और टिनो बेस्ट ने अपने बाउंसरों से बल्लेबाजों को छितरा दिया, क्रिकेटरों ने बिना किसी लड़ाई के एक इंच भी पीछे हटने से इनकार कर दिया. रॉस टेलर भी वाटसन की बात से सहमत थे. टेलर ने कहा, “जब आप रस्सी पार करते हैं तो प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाती है. जिस तरह से दिग्गजों ने मैच खेले हैं उससे मैं वास्तव में खुश हूं. हमने काफी जोश दिखाया है और मैं और अधिक जोश के साथ मैच खेलने के लिए उत्सुक हूं.”
यह भी पढ़ें:- Bharatpur: 'मैडम मेरे पास आइए...साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हो', महिला टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ की शिकायत