(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: 'तेरा भी कन्हैया लाल जैसा हाल करेंगे', राजस्थान हाई कोर्ट के क्लर्क को साथी कर्मचारी ने दी धमकी
Rajasthan में नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाना राजस्थान हाईकोर्ट के कर्मचारी को महंगा पड़ गया. उन्हें साथी कर्मचारी ने गला काटने की धमकी दे डाली.
Nupur Sharma Statement Controversy: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के बाद लगातार विवाद (Controversy) बढ़ता ही जा रहा है. अमरावती और उदयपुर में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वालों का सिर कलम करने की घटना के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) कोर्ट में एक क्लर्क महेंद्र सिंह राजपुरोहित को भी गला काटने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें साथ ही में काम करने वाले क्लर्क सोहेल खान ने दी है. इसको लेकर हाईकोर्ट मुंशी एसोसिएशन की ओर से विरोध जताते हुए पुलिस थाना कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में मामला दर्ज करवाया गया है.
महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया, "मैंने 6 जून को व्हाट्सएप पर स्टेटस पर नूपुर शर्मा की फोटो लगाकर पोस्ट लिखा था. इसके बाद से लगातार मुझे धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि हाल बहुत बुरा होगा और तेरा भी कन्हैया लाल जैसा हाल करेंगे." इससे परेशान होकर आखिरकार हाई कोर्ट के क्लर्क महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया.
नूपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद मिली धमकी
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट कुड़ी पुलिस थाना अधिकारी सुमेर दान ने बताया कि महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ काम करने वाले अधिवक्ता क्लर्क सोहेल खान जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा है, क्योंकि उसने 6 जून को अपने व्हाट्सएप पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लगाई थी. इसके बाद लगातार रोजाना जान से मारने की और धमकी दे रहा था. साथ ही कन्हैया लाल जैसा हाल करने की लेकर बात कर रहा था. जब वह मिला तो उसने कहा कि गला काट दूंगा, इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Beawar News: महिला का पांच साल तक देहशोषण, मारपीट कर घर से निकाला, पति सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज
Jodhpur: चाची के प्यार में शख्स ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आठ महीने बाद खुला हत्या का राज