Jodhpur News: जोधपुर के भगत की कोठी क्षेत्र में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बम निरोधक दस्ते की टीम को सूचित किया. डॉग स्कवॉड टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान पता चला कि सेना में काम लिया जाने वाला जिंदा बम है. बम निरोधक दस्ते ने जिंदा बम को गड्ढे में दबा दिया. दरअसल भगत की कोठी पुलिस चौकी को उपायुक्त कार्यालय में बदला जा रहा है. इसके लिए साफ सफाई की जा रही थी.


रहवासी क्षेत्र में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप


पीछे पड़े खाली जगह में सफाई के दौरान एक पुराना बम मिला. बताया जाता है कि बम 20 से 30 साल पुराना है और वजन 10 से 12 किलो है. माना जा रहा है कि बम किसी क्षेत्र में पुलिस को मिला होगा लेकिन किसी कारणवश डिस्पोज न कर सुरक्षित लाकर रख दिया और अब सफाई में बरामद हो गया. भगत की कोठी पुलिस थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बम करीब 20 से 30 साल पुराना है.


घटना की जांच की जा रही है कि आखिर बम कैसे पहुंचा. हो सकता है कि बहुत पहले मिट्टी में दब गया होगा. अब सेना को इसकी सूचना दे दी गई है और सेना की टीम डिस्पोज कर देगी. अभी बम को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित गड्ढे में दबा दिया है. इस तरह के रहवासी क्षेत्र में पहले भी कई बार जिंदा बम और मोर्टार मिल चुके हैं. संदिग्ध वस्तु को सेना डिस्पोज करती है. इसलिए सेना को इसकी सूचना दे दी गई है.


भारत ने एक दिन में दिखाईं 'दो ताकतें', BrahMos के Sea वेरिएंट और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का किया सफल परीक्षण


UP Election 2022: यूपी के कुशीनगर में हुआ कितना विकास? जिले की 7 सीटों पर जीत का दावा ठोक रही बीजेपी और सपा