(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: जोधपुर में नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आतंक, राह चलते लोगों पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से आवारा पशु बिना किसी कारण के आने-जाने वालों पर हमला कर रहे है. प्रशासन इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
Jodhpur News: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर में अब नगर निगम के दो बंटवारे हो चुके हैं. दो महापौर बैठते हैं लेकिन आवारा पशुओं पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही. दूसरी तरफ आवारा पशुओं का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. आज भी शहर के चांदपोल क्षेत्र मैं आवारा पशु ने जमकर आतंक मचाते हुए पांच से छह लोगों पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई. वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो कि डराने वाला है.
नहीं थम रहा आवारा पशुओं का आंतक
दरअसल जोधपुर के चांदपोल क्षेत्र में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. आज दोपहर सड़क से निकलने वाले राहगीरों पर आवारा पशुओं पर अचानक हमला करना शुरू कर दिया, लेकिन मौजूद लोगों ने अपनी सूझबूझ दिखाई और जान बचाने में कामयाब रहे. एक व्यक्ति अपने छोटे मासूम बच्चे के साथ निकल रहा था उसी दौरान आवारा पशुओं ने हमला शुरू कर दिया. जैसे ही वह व्यक्ति और उसका बच्चा निकलता आवारा पशु ने दौड़ कर उनपर हमला कर दिया.
घटना सीसीटीवी में कैद
वहीं सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से आवारा पशु बिना किसी कारण के आने-जाने वालों पर हमला कर रहे है. क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की, लेकिन नगर निगम की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
विभाग के लिए चिंता का विषय
आवारा पशुओं को पकड़ कर शेल्टर हाउस में ले जाने के लिए नगर निगम के द्वारा एक टीम बनाई हुई है जो कई बार कार्रवाई करते तो नजर आते हैं, लेकिन आवारा पशुओं की लगातार बढ़ती तादाद पर काबू पाने में अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं, जो कि विभाग के लिए भी चिंता का विषय है. वहीं इस बीच आम लोगों की जान पर कई बार बन आई है. ऐसी कई बार घटना सामने आई है जहां पर आवारा पशुओ ने लोगों की जान तक ले ली है.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नई तकनीक से किया जा रहा है पानी संरक्षण, की गई ये खास व्यवस्था