Jodhpur: तेलंगाना विधायक टी.राजा ने AIMIM चीफ को बताया 'ब्लैकमेलर', कहा- 'कैंडिडेट उतारकर बनाते हैं पैसे'
जोधपुर दौरे पर आए तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को ब्लैकमेलर बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी कैंडिडेट खड़ा कर पैसा बनाने का काम करते हैं.
Jodhpur News: जोधपुर दौरे पर आए तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) लोध ने असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) को ब्लैकमेल करनेवाला बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी का उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं बल्कि पैसे कमाने का होता है. टी राजा ने बाबा रामदेवरा मंदिर, खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी करणी माता सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर भगवान से आशीर्वाद लिया. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा टीआरएस (TRS) बीआरएस बनकर राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी कर रही है.
तेलंगाना में बीजेपी सरकार बनाने का किया दावा
टी राजा सिंह ने कहा कि 2018 का चुनाव जीतकर बीजेपी से मैं अकेला विधायक बना. उसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की. लोकसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली. विधायक ने कहा कि जनता में बीजेपी के प्रति विश्वास बन रहा है. 2023 में बीजेपी सरकार बनाएगी और भगवा लहराएंगे. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तेलंगाना का विकास होगा. कर्ज में डूबे तेलंगाना के लिए बीजेपी का जीतना बहुत जरूरी है.
विधायक टी राजा सिंह ने ओवैसी पर बोला हमला
असदुद्दीन ओवैसी की पॉलिटिक्स को गंदा बताते हुए उन्होंने कहा कि हैदराबाद में विकास नहीं दिखता है. अपने क्षेत्र का विकास नहीं करनेवाला मुसलमानों का विकास कैसे कर सकता है? हैदराबाद में ओवैसी का मुसलमान विरोध कर रहे हैं. मजबूत उम्मीदवार के खड़ा होने से इस बार ओवैसी का पत्ता कट जाएगा. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी की नीति है अगले को डराओ और पैसा कमाओ. उन्होंने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को कैंडिडेट दिखाकर ब्लैकमेल किया. अखिलेश यादव के साथ बारगेनिंग नहीं होने पर उन्होंने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए.
'कैंडिडेट खड़ा करने के पीछे उद्देश्य पैसे कमाना'
कैंडिडेट खड़ा करने के पीछे ओवैसी का उद्देश्य पैसे कमाना होता है. टी राजा ने पीएम मोदी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि आज मोदी एक व्यक्ति नहीं बल्कि बहुत बड़ी शक्ति बन चुके हैं. गुजरात चुनाव का नतीजा सारी दुनिया ने देखा. प्रधानमंत्री पद पर रहते मोदी को कोई हरा नहीं सकता. अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पिछला चुनाव का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बीजेपी विधायक ने कांग्रेस तोड़ने की यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से कांग्रेस टूटती जा रही है.
टी राजा सिंह के मुताबिक कांग्रेस नेता हाथ छोड़कर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा का राहुल गांधी का मुंह खुलने पर बीजेपी को फायदा होता है. कांग्रेस में होते हुए मैं राहुल को बीजेपी का स्टार प्रचारक मानता हूं. भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को फायदा मिलने के बजाए बीजेपी को जरूर फायदा मिलेगा. टी राजा सिंह ने दावा किया कि अगले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की फिर से सरकार बनने जा रही है. अन्य राज्यों में भी बीजेपी की सरकार ऐतिहासिक जीत के साथ बनेगी.