Jodhpur News: कहते है न शौक पूरा करने की कोई उम्र नही होती, उम्र तो बस एक काउंटिंग है. आमतौर पर आपने और हमने देखा होगा कि 70 की उम्र के बाद महिला हो या पुरुष वह चेयर पर बैठे मिलते हैं या फिर हाथ में लकड़ी होती है जिसके सहारे वह आगे चलने की कोशिश करते हैं, लेकिन जोधपुर के 71 साल के डॉ राज धारीवाल को देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा. क्योंकि यह जब डांस परफॉर्मेंस करते हैं तो नौजवानों को भी पीछे छोड़ देते हैं.
बचपन से ही डांस के शौकीन
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राज धारीवाल (Dr Raj Dhariwal) ने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में डांस की ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है कि देखने वाले चकित रह गए. आई एम ए डिस्को डांसर गीत पर उसकी प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और खूब पसंद भी किया जा रहा है. डॉक्टर धारीवाल की बाईपास सर्जरी हो चुकी है, वह डायबिटीज और अस्थमा के पेशेंट है लेकिन डांस के प्रति उनकी दीवानगी पर कोई असर नहीं पड़ता. डॉक्टर धारीवाल नियमित योगा और संयमित लाइफस्टाइल से उन्होंने डिस्को डांस में अपनी पूरी एनर्जी डाल दी. डॉ धारीवाल बचपन से ही डांस के शौकीन रहे हैं उनका मानना है कि डांस से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है.
व्यक्ति में आत्मविश्वास हो तो वह कुछ भी कर सकता है. डॉक्टर धारीवाल पिछले 31 साल से नियमित 4 घंटे योग और प्राणायाम कर रहे हैं धारीवाल ने दिसंबर 2019 में भी एक रिश्तेदार की शादी में शानदार डांस कर खूब वाहवाही लूटी थी यहाँ तक डाक्टर धारीवाल कही शादी समारोह में अपनी पत्नी के साथ भी डांस कर सबको चकित कर देते है डॉक्टर धारीवाल की पत्नी भी पेशे से डॉक्टर है जिनका नाम शालिनी धारीवाल है और वह स्त्री रोग विशेषज्ञ है.
झेल चुके हैैं बाईपास सर्जरी
यहां तक डाक्टर धारीवाल के पास जो बीमार बच्चे आते हैं तो डॉक्टर धारीवाल खुद उन बच्चो के साथ बच्चे बन जाते है और खुद भी डांस करते है. यहां तक बीमार बच्चो को दवाई कम और अच्छे खान पान के साथ योगा प्राणायाम ओर डांस करने की हिदायत देते है डॉक्टर धारीवाल तीनों बेटे आईआईटियन है. डॉक्टर राज धारीवाल ने बताया कि मेरा बाईपास सर्जरी हो चुका है, साथ ही अस्थमा की बीमारी है और डायबिटीज का पैशन्ट भी हूं. मैं किसी भी तरह की दवाई नहीं लेता हूं जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं डांस कर लेता हूं. उन्होंने बताया कि रोजाना एक घंटा डांस करना चाहिए जिससे शरीर को ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती है तो किसी भी तरह की दूसरी परेशानी नहीं होती है.
Rajasthan में किसानों के लिए ब़ड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार खरीदेगी लहसुन-प्याज, पढ़ें पूरी डिटेल्स