Jodhpur News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी के सामने पेश होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने पाप किया है, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए और जिसने पाप नहीं किया है, उसे डरने की आवश्यकता नहीं है, उसे तो साहस के साथ में खड़े होकर ऐसी जांच का सामना करना चाहिए.


'सांच को आंच नहीं'
सोमवार को तापी बावड़ी के पुनरुद्धार कार्यों का अवलोकन करने के बाद मीडिया ने राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछे. कांग्रेस के शांतिपूर्ण मार्च को रोकने के आरोपों पर शेखावत ने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. जहां तक केंद्रीय एजेंसियों का विषय है तो सांच को आंच नहीं, ऐसा भारत में हमेशा कहा गया है. अगर किसी ने पाप नहीं किया है तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है." 


'पूरा देश सरकार के साथ'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जिसने इस देश में पाप किया है, फाइनेंशियल गबन किया है. उसे बचना भी नहीं चाहिए. पूरा देश इसके लिए सरकार के साथ में खड़ा है. उन्होंने कहा कि अब तक इस तरह की जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उन सब में से कितनी घटनाओं पर कितने केस हुए या न्यायालय ने किस तरह से संरक्षण दिया है. एक बार इसकी विवेचना मीडिया को करनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी को उसे देखकर उसका आत्मावलोकन करना चाहिए.


राहुल गांधी से हुई पूछताछ
गौरतलब है कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ की. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनमें से कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह करीब 11.10 बजे एपीजे रिपीट एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: हॉस्पिटलों में अब खाद्य पदार्थों की भी होगी जांच, FSSAI ने तीनों जिलों को दी हाईटेक मशीनें


Kamdhenu Dairy Yojana: राजस्थान सरकार की कामधेनु डायरी योजना देगी नागरिकों को रोजगार, जानिए आवेदन की प्रकिया और विशेषताएं