Jodhpur News: जोधपुर में पुलिस की रात्रि गश्त और थानों में लगाए गए नाके के दावों की पोल खुल गई है. घरों के बाहर रखी गाड़ी चोर उड़ा ले जा रहे हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट में आए दिन दुपहिया और चार हिया वाहन चोरी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर का है. कानाराम बिश्नोई की बोलेरो कैंपर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है. फुटेज में शातिर चोर बोलेरो कैंपर ले जाते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर खुद कार लेकर आए.


बोलेरो कैंपर की चोरी का फुटेज सीसीटीवी में कैद


ठेकेदारी का काम करने वाले कानाराम ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस से घटना की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि बोलेरो कैंपर बालाजी नगर में ड्राइवर के घर के बाहर खड़ी थी. गुरुवार सुबह 4:00 बजे स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए बदमाश चोरी कर ले गये. सीसीटीवी कैमरे में बदमाश बोलेरो कैंपर ले जाते दिखाई दे रहे हैं हैं और स्विफ्ट कार एस्कॉर्ट करती नजर आ रही है. 


चोरों ने भनक लगने पर जीपीएस को गाड़ी से फेंका


गाड़ी की सुरक्षा के लिए मालिक कानाराम ने बोलोरो कैंपर में जीपीएस लगा रखा था. जीपीएस की मदद से सबसे पहले खुद के नाम की गाड़ी ढूंढने का प्रयास किया. गाड़ी की अंतिम लोकेशन धवा गांव बता रही थी. बदमाशों को गाड़ी में जीपीएस की भनक लगने के बाद निकाल कर फेंक दिया या उसे नष्ट कर दिया. जीपीएस में दर्ज हुए आंकड़ों से पता चलता है कि बदमाश गाड़ी चालू करने के बाद 120 किलोमीटर स्पीड से दौड़ाकर शहर के बाहर ले गए. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


Goa Elections: TMC में शामिल होने के 3 महीने बाद इस पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह


Corona Vaccine का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुंबई में 2 हुए गिरफ्तार