Jodhpur News: मरीजों के सामने सीनियर डॉक्टरों में हुई हाथापाई का वीडियो वायरल, जमकर चले लात-घूस
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कच्छवाहा ने इस घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि इससे डॉक्टरों की छवि खराब होती है. इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेंगे.
Jodhpur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र के पावटा सेटेलाइट अस्पताल में आज दो डॉक्टर मामूली सी बात पर भिड़ गए. पहले दोनों में गाली गलौज हुई और बाद में जमकर लाते घूसे चले. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया. वहीं सुरक्षा गार्ड ने पहुंचकर दोनों का बीच-बचाव किया. वहीं मौके पर मौजूद शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई'
पावटा सेटेलाइट अस्पताल के डॉक्टर पंकज प्रिय भट्ट व डॉक्टर मुर्दुल राठौड़ वीडियो में नजर आ रहे हैं. दोनों ही सीनियर डॉक्टर हैं और दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली बोलचाल के बाद बात इतनी बढ़ गई कि मरीजों के सामने ही दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. घटना के बाद दोनों डॉक्टर अस्पताल से निकल गए. वहीं पावटा सेटेलाइट अस्पताल के प्रभारी का कहना है कि दोनों में सुलह हो गई है छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ अब वीडियो बनाने वाले पर कार्रवाई करेंगे.
घटना को बताया शर्मनाक
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कच्छवाहा ने इस घटना को शर्मनाक बताया. दो डॉक्टर आपस में झगड़ रहे हैं और एक दूसरे पर लाते घूसे बरसा रहे हैं. इससे डॉक्टरों की छवि खराब होती है उस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेंगे, जिसके बाद की अगली बार किस तरह की कोई घटना नहीं हो.
पहले भी सामने आ चुके हैं वीडियो
बता दें कि डॉक्टरों के झगड़े के पहले भी वीडियो सामने आ चुके हैं. एक वीडियो-तीन साल पहले उम्मीद अस्पताल के डॉक्टरों का आया था, जिसमें ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर झगड़ते दिखे थे. उसके बाद एक और डॉक्टरों का झगड़ने का वीडियो सामने आया. अब यह घटना तीसरी है.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: CRPF जवान ने 18 घंटे तक अपनी पत्नी और बेटी को बनाया बंधक, बाद में खुद को मारी गोली