Jodhpur News: आपने व्रत के बारे में तो सुन रखा होगा. आपके आसपास कई लोग भी व्रत रखते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि मांसाहारी और शाकाहारी जानवर भी व्रत करते हैं. अगर नहीं सुना है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जोधपुर के माचिया सफारी पार्क (Machia Safari Park) में मौजूद सभी जानवर मंगलवार का व्रत रखते हैं. मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है और इस दिन सभी जानवर किसी तरह का खाना नहीं खाते हैं. 


माचिया सफारी पार्क में एक दिन जानवर क्यों रहते हैं भूखे?


माचिया सफारी पार्क में मांसाहारी और शाकाहारी दोनों तरह के जानवर मौजूद हैं. पार्क में लॉयन, टाइगर, लेपर्ड, चीता, भालू, चिंकारा, भेड़िया सहित कई जंगली जानवर देखने को मिल जाएंगे. सभी जानवरों को रोजाना खाना दिया जाता है मगर सप्ताह में एक दिन यानी मंगलवार को खाने से दूर रखा जाता है. दरअसल मंगलवार के दिन सभी जानवरों को फास्टिंग कराई जाती है. देशभर में वन विभाग की ओर से एक गाइडलाइन जारी है. गाइडलाइन के अनुसार सप्ताह में एक दिन सभी जानवरों को फास्टिंग करवाने का आदेश दिया गया है.


सरकारी गाइडलाइन का उद्देश्य है कि जानवर जंगल में होते तो कभी-कभी एक-दो दिन शिकार नहीं मिलता है और एक दिन जंगली जानवरों को फास्टिंग कराने से डाइजेशन और एक्टिवनेस बनी रहती है.  इसलिए वन विभाग की ओर से आदेश जारी कर मंगलवार के दिन मांसाहारी या शाकाहारी जानवरों को भूखा रखा जाता है. विशेषज्ञ, डॉक्टर और साइंस ने भी माना है कि एक दिन इंसान के भूखा रहने से डाइजेशन ठीक रखा जा सकता है और बॉडी का बैलेंस भी बना रहता है. ऐसा ही जानवरों के बारे में भी माना गया है कि भूखा रखना जानवरों की सेहत के लिए बढ़िया होता है. डीएफओ विजय बोराणा, पशु चिकित्सक ज्ञान प्रकाश का कहना है कि भूखा रखने से जानवरों की सेहत अच्छी बनी रहती है और डाइजेशन भी ठीक रहता है. 


Agni Prime Missile: अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम


Shivsena नेता रामदास कदम का मंत्री अनिल परब पर बड़ा आरोप, बोले- पार्टी से कर रहें गद्दारी