Jodhpur News: जोधपुर शहर से 71 किलोमीटर दूर जाडन गांव में ॐ आकार का भव्य मंदिर जल्द तैयार होने की उम्मीद है. जाडन में बन रहे ॐ आकार के मंदिर ने ॐ का स्वरूप ले लिया है. मंदिर 250 एकड़ जमीन के परिसर में निर्माणाधीन है. आसमान से ली गई मंदिर की तस्वीर ॐ की अनुभूति कराती है. आकर्षक दिखने वाले मंदिर का शिलान्यास वर्ष 1995 में हुआ था. उम्मीद है कि 2024-25 तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. स्वामी महेश्वरानंद का दावा है कि पूरे भूमंडल पर ॐ आकृति का यह पहला निर्माणाधीन मंदिर है. 


ॐ आकार के मंदिर में भगवान महादेव की 1008 प्रतिमाएं


ॐ आकार के इस मंदिर में भगवान महादेव की 1008 प्रतिमाएं लगाई जाएंगी जिसमें आपको 12 ज्योतिर्लिंग दिखेंगे. इस मंदिर का शिखर 135 फीट ऊंचा है. मंदिर परिसर में 108 कक्ष बनाए गए हैं. पूरे मंदिर परिसर को 2000 स्तंभ पर बनाया गया है. मंदिर निर्माण के लिए करीब 400 से अधिक लोग जुटे हुए हैं. ॐ आकृति के बीचो-बीच गुरु माधवानंद जी की समाधि बनाई गई है. उसके ऊपर वाले भाग में स्फटिक के शिवलिंग से मंदिर बनाया गया है. ऊपर वाले भाग में ब्रह्मांड के जैसी बनी आकृति देखने में बहुत खूबसूरत है. नागर श्रेणी से बना हुआ ॐ आकृति का मंदिर बनाने के लिए पत्थर धौलपुर की बंसी पहाड़ी से लाया जा रहा है. इस मंदिर परिसर के नीचे 2 लाख टन की टंकी भी बनाई गई है.


Watch: Karnataka में CM के सामने ही स्टेज पर भिड़ गए मंत्री और कांग्रेस सांसद, जानें क्यो हुआ झगड़ा


दिल्ली में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस Omicron वेरिएंट के, केजरीवाल सरकार का बड़ा दावा


जाडन को सैटेलाइयट या ड्रोन से देखने पर नजर आता है ॐ 


सृष्टि के रचयिता कहे जाने वाले त्रिदेव ब्रह्मा विष्णु महेश को ॐ (ओम-नाद-ब्रह्मा) का प्रतीक माना जाता है. ओम का निराकार भव्य मंदिर का रूप भारत की धरती पर बनाया जा रहा है. जाडन गांव को सैटेलाइट या ड्रोन से देखने पर ॐ मंदिर खूबसूरत नजर आता है. हिंदू धर्म में ॐ मंत्र को महामंत्र माना जाता है और रोजाना सुबह उठकर इस महामंत्र का जाप भी किया जाता है. ॐ महामंत्र का जाप इतना सकारात्मक है कि देश ही नहीं विदेशी भी अब  कई मंदिरों में करते नजर आते हैं. ॐ आकार के भव्य मंदिर का निर्माण और जगह देखने के लिए रास्ता जान लीजिए. राजस्थान के पाली जिले में जाडन गांव नेशनल हाईवे 62 पर स्थित है और जोधपुर एयरपोर्ट से 71 किलोमीटर दूर है. दिल्ली अहमदाबाद को चलने वाली ट्रेन मारवाड़ जंक्शन के करीब होने से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है.