Jodhpur News: लड़की की आवाज में फोन पर बातें करने का शौक युवक को भारी पड़ गया. जोधपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक को धर दबोचा. मामला पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के भगत की कोठी का है. पुलिस थाने में दंपति ने शिकायत दी कि एक नंबर से लड़की की आवाज में कोई बात करता है. पुलिस ने नंबर की जांच शुरू की तो युवक का पता प्रताप नगर क्षेत्र का निकला. युवक मौके से नहीं पकड़ाया बल्कि हाथीराम आर्डर क्षेत्र में कुचामन की हवेली से धर दबोचा गयाया. युवक से पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासा हुआ. थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मचारी भौंचके रह गए. 


युवक के अजीब शौक से पुलिसकर्मी भी हुए हैरान


भगत की कोठी पुलिस थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान शनवर अली ने बताया कि लड़कियों की आवाज निकालने और लड़कियों की आवाज में लोगों से फोन पर बातें करने का शौकीन है. शौक पूरा करने के लिए कई लोगों से लड़की की आवाज में बात करता था लेकिन किसी को धोखा या ठगी का इरादा नहीं था और ना ही कोई अपराध किया. लड़की की आवाज निकालने वाले शनवर खान ने शौक पूरा करने के लिए कई लोगों को लड़की की आवाज में बातें कर परेशान जरूर किया है. युवक की कॉल डिटेल जांच कर पुलिस ने कोई लोगों को थाने से फोन किया.


लड़की की आवाज में करता था फोन पर परेशान


दूसरी तरफ अगला शख्स कहता कि इस नंबर से तो एक लड़की का फोन आता है. पुलिस के अनुसार युवक का लड़की की आवाज में बातें करने का नशा थाने आकर उतर गया. दरअसल इस तरह के मामले में कोई भी शिकायतकर्ता आगे नहीं आता है. यही वजह है कि छिछोरी हरकत करने वालों पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा जाता है और ज्यादातर मामले को छुपाना ही पसंद करते हैं. पुलिस के सामने अभी किसी ने ठगी की शिकायत नहीं की है. दंपति की शिकायत पर युवक को 151 सीआरपीसी की धारा में हिरासत में लिया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद युवक को जमानत मिल गई. 


Dharavi Model Covid 19: मुंबई के धारावी मॉडल ने एक बार फिर दी कोरोना को मात, ऐसे कम होते चले गए केस


Mumbai में Corona की होम जांच किट पर रखी जाएगी नजर, BMC ने जारी की गाइडलाइन्स