जोधपुर: जोधपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल ऑनलाइन काटे गए चालान को भरने के लिए लोगों को होनी वाली परेशानी को दूर करने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर जोश मोहन ने कुछ खास कदम उठाए हैं. बता दें कि पहले जोधपुर महानगर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के ई-चालान और कैमरों से चालान बनाये जाते है. जिसके बाद वाहन मालिक को रजिस्ट्रड मोबाईल नम्बर और उनके घर के पते पर चालान का नोटिस भेजा जाता है. इसके बाद वाहन मालिक को चालान की राशि जमा करवाने के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष जाकर राशि जमा करना होता है.
गाड़ी नंबर या मोबाइल नंबर से जमा करवा सकते हैं चालान
वहीं अब इस व्यवस्था को यातायात पुलिस द्वारा अब ओर भी सरल बना दिया गया है. अब यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक पुलिस से निरीक्षक पुलिस स्तर के अधिकारियों के पास ई डिवाइस मशीन है, तो अब जोधपुर शहर के किसी भी स्थान या चौराहा पर वाहन मालिक अपना चालान ई चालान डिवाइस मशीन से जमा करवा सकता है. अपनी गाडी नम्बर या नोटिस की कापी या अपने मोबाइल का मैसेज दिखाकर चालान जमा कराया जा सकता है.
ऐसे जमा करवा सकते हैं चालान
बता दें कि अब वाहन मालिक को यातायात नियंत्रण कक्ष चालान राशि जमा करवाने के लिए जाने की कोई जरूरत नहीं है. यातायात पुलिस द्वारा अपने समस्त अधिकारियों को ऑनलाईन चालान जमा करवाने का प्रशिक्षण दिया गया है. यातायात पुलिस के अधिकारी जिनके पास ई चालान डिवाइस मशीन है उनके पास ड्यूटी स्थान या चौराहे पर जाकर ऑनलाईन चालान राशि जमा करवायी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-