Jodhpur Crime News: जोधपुर के पुराना हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार की सुबह पारिवारिक न्यायालय के बाहर चाकूबाजी की वारदात में एक युवक घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती कराया गया है. मामला लड़की को छोड़ने और रखने को लेकर विवाद का बताया गया है. चाकूबाजी के केस में पुलिस ने घटना में दो भाईयों को गिरफ्तार किया है. चाकू भी जब्त किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है.


क्या है पूरा मामला?


उदयमंदिर थाने के एएसआई गोरधनराम ने बताया कि काना का बास पाना निवासी एक लड़की की शादी बचपन में डांगियवास के बावरला निवासी अनोप पुत्र ओमाराम विश्रोई के साथ हो रखी थी. इनके बीच पारिवारिक विवाद के चलते मामला कोर्ट में है. आज लड़की और लड़के वालों की पेशी थी तब लड़की का पति अनोप विश्रोई और उसका भाई मनीष विश्रोई भी वहां आए हुए थे. पारिवारिक न्यायालय के बाहर अनोप ने लड़की के ममेरे भाई डेदियानाडी की ढाणी कांकेलाव निवासी अशोक पुत्र बाबूलाल विश्रोई पर चाकू से हमला कर दिया.


Jaisalmer: पत्नी ने करवाई थी इंटरनेशनल बाइक रेसर पति की हत्या, जानें पूरी कहानी असबाक के भाई अरशद की जुबानी


मचा हड़कंप


जिससे वह अचेत होकर गिर गया. घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. इस बीच आरोपी अनोप वहां से भाग गया और चाकू लहराते हुए राइकाबाग की तरफ गया. उस समय सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र कॉन्सटेबल मनमोहन की ड्यूटी पुराना कचहरी परिसर में लगी हुई थी. बाद में आरोपी अनोप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.


मामले में जांच जारी


एएसआई गोरधनराम ने बताया कि घटना में अब आरोपी दोनों भाईयों अनोप और मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के भाई की तरफ से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जिसमें अब जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Bikaner News: बीकानेर में 'पुनर्जन्म' की कहानी! बच्ची बोलती है फर्राटेदार इंग्लिश, खुद को बताती है कैलीफोर्निया की निवासी