Jodhpur News: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद खाद्य वस्तुओं का भाव बढ़ गया है. आटा, दाल, मसाला, लहसुन के साथ प्याज की बढ़ती कीमत आंसू निकाल रही है. बाजार में प्याज के भाव गिरने की उम्मीद नहीं है. यही वजह है कि अब प्याज पर चोरों की नजर पड़ गयी है.
राजस्थान में प्याज से भरे ट्रक की चोरी का मामला सामने आया है. ट्रक जोधपुर से 13 टन प्याज लेकर होशियारपुर के लिए निकला था. प्याज लेकर निकले ट्रक ड्राइवर का मोबाइल भी बंद आ रहा है. व्यापारी को अंदेशा है कि 13 टन प्याज की चोरी हो गयी है. प्याज चोरी की शिकायत व्यापारी ने मथानिया थाने में दर्ज करवाई है.
ट्रक ड्राइवर नेवरा रोड के गोदाम से 13 टन प्याज भरकर निकला था. पंजाब के होशियारपुर तक प्याज लदा ट्रक नहीं पहुंचने पर व्यापारी ने चोरी का अंदेशा जताया है. ट्रक ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ होने से अंदेशे को बल मिल रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मथानिया के ढांणा मोहल्ला निवासी गोविंद अरोड़ा की ट्रांसपोर्ट कंपनी है. उन्होंने 12 जून को नेवरा रोड से होशियारपुर के लिए ट्रक पर 13470 किलो प्याज रवाना किया. ट्रक ड्राइवर को होशियारपुर 14 जून तक पहुंचना था.
आसमान छू रहे दाम के बीच 13 टन प्याज से लदा ट्रक लापता
उन्होंने बताया कि प्याज से भरा ट्रक अभी तक होशियारपुर मंडी तक नहीं पहुंचा. मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. पुलिस की एक टीम को होशियारपुर रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट संचालक गोविंद अरोड़ा को ट्रक ड्राइवर का फोन 11 जून से स्विच ऑफ मिल रहा है. ट्रक मालिक दिनेश से संपर्क करने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है.
कोटा में मेयर ने बढ़ाया कंफ्यूजन, BJP के हैं या कांग्रेस के नहीं हो पा रहा तय, न दे रहे इस्तीफा