एक्सप्लोरर
Advertisement
Jodhpur Online Fraud News: जोधपुर में इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लुभावने ऑफर देकर रिटायर्ड टीचर से 45 लाख की ठगी
राजस्थान में जोधपुर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया पर रहने वाली एक सेवानिवृत शिक्षिका से अंजान शख्स ने कॉल कर एक इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी कर ली है.
Jodhpur Online Fraud News: राजस्थान में एक बार फिर से ऑनलाइन ठगों ने एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को अपना निशाना बनाया है. इस बार ठग ने पॉलिसी के नाम पर लुभावने ऑफर देकर जीवन भर की कमाई को बैंक खाते से साफ कर दिया. पुलिस और प्रशासन की ओर से ऑनलाइन ठगी को लेकर लगातार सतर्कता के लिए कई जागरूक अभियान चलाए गए हैं लेकिन उसके बाद भी इस तरह के मामलों में कमी नहीं आ रही है. इस बार जोधपुर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया पर रहने वाली एक सेवानिवृत शिक्षिका से अंजान शख्स ने कॉल कर एक इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी कर ली है.
इसके बाद आज तक ना तो पॉलिसी शुरू हो पाई और ना ही दी गई रकम मिल पाई है. थक-हार कर पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस की शरण ली है. घटना में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है. देवनगर पुलिस इसमें जांच कर रही है. देवनगर पुलिस थाने के थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया पर रहने वाली 62 साल की रिटायर्ड शिक्षिका जयश्री गोरे की तरफ से रिपोर्ट दी गई है.
ठग ने व्हाट्सएप पर मंगवाए थे पीड़िता के आधार कार्ड, पेन कार्ड और खाली चेक
शिकायत में उन्होंने बताया है कि 18 अगस्त को उसके पास किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि वह मैक्स इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी से बोल रहा है. कंपनी की तरफ से पॉलिसी के लिए लुभावने ऑफर बताए गए. इस पर झांसे में आकर अगस्त से लेकर 17 दिसम्बर के बीच में शातिर ने उससे अपने खाते में 45 लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में डलवा लिए. पुलिस ने बताया कि अब जब पॉलिसी शुरू नहीं होने के बाद पीड़िता थाने पहुंची हैं. शातिर ने अपने व्हाट्सएप पर पीड़िता के आधार कार्ड, पेन कार्ड और खाली चेक भी मंगवा लिए थे और बाद में धीरे-धीरे कर उसने रकम को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया. फिलहाल शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion