Jodhpur News: ऑनलाइन बिक रहे हैं अवैध हथियार, विज्ञापन देख उड़ी पुलिस की नींद, जानें कहां से चल रहा है यह कारोबार
Jodhpur News: कोरोना के बीच भीड़भाड़ को कम करने के लिए ऑनलाइन खरीदारी शुरू की गई थी. अब इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए अवैध हथियारों की बिक्री भी शुरू हो गई है. यहां जानें कहां से चल रहा है यह कारोबार.
![Jodhpur News: ऑनलाइन बिक रहे हैं अवैध हथियार, विज्ञापन देख उड़ी पुलिस की नींद, जानें कहां से चल रहा है यह कारोबार Jodhpur online selling illegal arms advertisement on social media, Jodhpur Police alert ANN Jodhpur News: ऑनलाइन बिक रहे हैं अवैध हथियार, विज्ञापन देख उड़ी पुलिस की नींद, जानें कहां से चल रहा है यह कारोबार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/799bd656bbcb95a8c54c997ccf31b920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: कोरोना महामारी के संक्रमण से आम जनजीवन को बचाने के लिए कर्फ्यू लगाया गया हैं. कई ऐसे प्रतिबंध भी लगाए गए हैं जिससे भीड़-भाड़ न हो. इस दौरान अधिकतर काम ऑनलाइन शुरू हो गया जैसे ऑनलाइन बच्चों की पढ़ाई, घरेलू खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी सहित कई बड़े-बड़े व्यापार करने वालों ने भी ऑनलाइन काम शुरू कर दिया है. इस ऑनलाइन व्यापार के साथ-साथ अब गुंडे -बदमाशों ने भी ऑनलाइन हथियार सप्लाई का व्यापार शुरू कर लिया है. वे फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए हथियारों की सप्लाई के लिए विज्ञापन भी दे रहे हैं.
जोधपुर जिले में यूं तो कई सारी गैंग सक्रिय हैं जिसके चलते कई बार गैंगवार जैसी वारदात भी सामने आई हैं. कई बार हत्यारों के साथ डीजे पर डांस करते बदमाशों के वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें वे खुलेआम फायरिंग करते हत्यारों के साथ थिरकते वीडियो में रिकॉर्ड किए गए हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं. जोधपुर में 007 गैंग व 0029 गैंग सहित कई छोटी-मोटी गैंग इन दिनों सक्रिय हैं जो कि मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की सप्लाई व रंगदारी जैसे मामले में लिप्त हैं.
एक्शन में आई पुलिस
विशनाराम की गैंग 0029 इन दिनों अधिक चर्चा में है क्योंकि विशनाराम भंवरी देवी अपहरण व हत्या कांड में आरोपी था. वह अब जेल से बाहर आ चुका है. पिछले दिनों भी गैंगवार हुई थी अब गैंग से जुड़े सदस्य सोशल मीडिया पर हथियारों की मार्केटिंग कर रहे हैं. उनका दावा है कि फर्जी लोगों से संपर्क नहीं करें यह हमारे मोबाइल नंबर हैं जिस पर संपर्क करके आप बिना धोखे के बढ़िया हथियार खरीद सकते हैं. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल व डीवाईएसपी पारस सोनी को इस तरह से सोशल मीडिया पर हथियार बेचे जाने की सूचना मिली तो अब साइबर सेल की मदद से हथियार बेचने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है. जल्द ही सोशल मीडिया पर अवैध हथियार बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
Rajasthan: जानिए कहां मिला 4000 साल पुराना आहाड़ गांव, क्या है इसकी खासियत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)