Jodhpur News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) पाली में जल संकट (water scarcity) की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की मांग पर रेलवे (Indian railway) ने वाटर ट्रेन उपलब्ध करवा दी है. वाटर ट्रेन का एक रैक गुरुवार दोपहर भगत की कोठी पहुंच गया. इस ट्रेन को पीएचइडी विभाग 17 अप्रैल से संचालित करेगा. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि पाली जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप रेलवे ने तय समय पर वाटर ट्रेन का साफ-सुथरा रैक कोटा से मंगवा लिया है.
रेल प्रबंधक ने बताया कि कोटा के माल डिब्बा मरम्मत कारखाना में वाटर ट्रेन के रैक को पीने का पानी लदान करने योग्य बनाया गया और इस कार्य में लगे कार्मिकों ने मिशन भावना से दिन-रात काम करके निर्धारित समय अवधि में इसे जोधपुर मंडल को भेज दिया है.
17 से संचालित किया जाएगा-प्रबंधक
रेल प्रबंधक ने बताया कि 15 अप्रैल से वाटर ट्रेन चलाने की पाली जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप रेलवे ने गुरुवार को उपलब्ध करवा दिया मगर इसमें पानी लदान करने में पीएचइडी विभाग द्वारा तकनीकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के पश्चात इसे 17 अप्रैल से संचालित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पाली को समय पर पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए रेल प्रशासन प्रतिबद्ध है और पीएचइडी विभाग की सभी व्यवस्थाएं पूरी होते ही ट्रेन पानी भरने के बाद तुरंत ही पाली के लिए रवाना कर दी जाएगी.
तीन दिन लेट पहुंची है-अभियंता
जोधपुर से पाली चलने वाली वाटर ट्रेन आज भगत की कोठी रेलवे ट्रैक पर पहुंच चुकी है. पीएचइडी विभाग के मुख्य अभियंता विनोद भारती ने बताया कि, ट्रेन 3 दिन लेट पहुंची है. यह 11 अप्रैल को पहुंचने थी लेकिन आज 14 अप्रैल को पहुंचने के कारण हमें 2 से 3 दिन इसपर काम करने के लिए चाहिए क्योंकि वाटर ट्रेन की सुरक्षा और सिक्योरिटी के सभी क्लीयरेंस लेने के बाद ट्रेन की 40 बोगी में पीएचइडी विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है.
प्रत्येक बोगी में कॉल लगाई जाएगी. पीएचइडी विभाग की टीम रेलवे ट्रैक पर पहुंच चुकी है और अब उस काम को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है लेकिन पाली पहुंचने वाली वाटर ट्रेन अब 17 अप्रैल को पहुंचेगी या 18 अप्रैल को अभी अनिश्चितता का माहौल है लेकिन विभाग के द्वारा 17 अप्रैल को जोधपुर से पाली वाटर ट्रेन चलाई जाने की बात कही जा रही है