Pathaan Controversy: जोधपुर में गुरुवार को पठान (Pathaan) फिल्म का शो बंद कराने गए बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया. बजरंग दल ने घोषणा की थी कि पठान फिल्म का जोधपुर में विरोध किया जाएगा. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए सभी सिनेमा हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी थी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले कार्निवल नसरानी सिनेमा हॉल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. फिल्म का शो बंद करने की मांग पर सिनेमा हॉल के मालिक और कार्यकर्ताओं में झड़प की स्थिति बन गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को बीच बचावकर शांत कराया. समझाइश के बाद फिल्म का पोस्टर हटाने की मांग पर सहमति बनी.
'पठान' के विरोध में हनुमान चालीसा पाठ
पोस्टर हटने तक उग्र कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ने की कोशिश की. समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता शांत हो गए. सिनेमा हॉल के मालिक ने लगे पोस्टर को हटवा दिया. सिनेमा हॉल के बाहर बैठकर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ किया. हाथों में भगवा झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को 'देशद्रोही' (Anti National) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य बताया.
सिनेमा हॉल के बाहर हंगामे की स्थिति
बजरंग दल के कार्यकर्ता विक्रम परिहार ने बताया कि फिल्म पठान का विरोध देश भर में हो रहा है. शहर का माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर हमने सिनेमा हॉल मालिकों को फिल्म का शो नहीं चलाने की हिदायत दी थी. चेतावनी के बावजूद सिनेमा हॉल मालिकों ने फिल्म को रिलीज किया और पोस्टर लगाए. हमने विरोध किया है और करते रहेंगे. फिल्म में भगवा रंग के अपमान को बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'बुलडोजर मॉडल UP का नहीं...', CM अशोक गहलोत ने बताया कौन है असली 'बुलडोजर बाबा'