Rajasthan News: जोधपुर में फलोदी के राजकीय चिकित्सालय के लिए 1.5 करोड़ की सीटी स्कैन मशीन मगाई गई है. लेकिन इस मशीन को स्थापित करने के लिए अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है. यही नहीं नई मशीन को स्थापित करने के लिए जयपुर से टीम बुलाई गई, लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण टीम बैरंग वापस लौट गई. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. टीम बुधवार को सीटी स्कैन मशीन के लिए जगह देखने आई थी.
टीम ने अस्पताल का जायजा लिया
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजकीय अस्पतालों को अपग्रेड कराने का बीड़ा उठाया था. इसी क्रम में राजकीय अस्पताल फलोदी में सीटी स्कैन मशीन को स्थापित करने की तैयारियों की बाबत जयपुर से दो सदस्यीय टीम पहुंची थी. टीम के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर सीटी स्कैन मशीन के लिए जगह का जायजा लिया. इसके लिए डॉ. अनिल पालीवाल द्वारा टीम को सर्वे करवाया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा राजकीय चिकित्सालय में पहले की तरह जगह का अभाव बताकर सीटी स्कैन मशीन के लिए मनाकर दिया गया.
बीजेपी विधायक ने जताया विरोध
इस बात की जानकारी मिलने पर बीजेपी विधायक पब्बाराम विश्नोई, जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल सहित कई समाजसेवी और बीजेपी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए. विधायक ने चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्रवण रांकावत से फोन पर बात कर जगह उपलब्ध करवाने का निवेदन किया, लेकिन उन्होंने जगह की अनुपलब्धता बताई. विधायक ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा जगह उपलब्ध नहीं कराने की हठधर्मिता और जनहित में महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता में राजनीति करना प्रशासन की शिथिलता और संवेदनहीनता को दर्शाता है. अस्पताल परिसर में जगह की अनुपलब्धता के कारण टीम के सदस्य जयपुर वापस चले गए.
Ajmer News: दहेज में 10 लाख नहीं देने पर पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश, 7 के खिलाफ केस दर्ज